Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कालोनी क्षेत्र के एक युवक की रिपोर्ट पाजेटिव आने से हड़कंप.. दमोह जिले में कोविड 19 टोटल स्कोर 69.. इधर एक साथ 07 मरीजों के स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने से.. कोरोना की जंग जीतने वालों की भी फिफ्टी.. श्रीवास्तव कालोनी होगी नया कंटेनमेंट क्षेत्र..

  श्रीवास्तव कालोनी क्षेत्र के एक युवक की रिपोर्ट पाजेटिव 
दमोह। दमोह जिले में कोविड 19 की जंग जीतने वालों की संख्या 50 हो गई है। मंगलवार को 7 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर विदाई दी गई। वहीं आज एक ओर रिपोर्ट पाजेटिव आने से कुल केसों का आंकड़ा 69 तक पहुच गया है। लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटाने पर एक्टिव केस 19 बचे है। आज श्रीवास्तव कोलानी निवासी एक युवक की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। यह युवक कुछ दिन पहले बाहर से आया था। 
 मंगलवार 14 जुलाई को जिले से 07 मरीजों को छुट्टी दी गई। आरएमओ डाँ दिवाकर पटेल ने बताया आज जिला अस्पताल से 03 एवं हटा कोविड केयर सेंटर से 04 कोरोना योद्धा पूर्ण स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिन व दिन बढ़ रही है, इसके साथ-साथ कोविड मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे है, बीमारी से किसी को डरना नही हैं, घबराना नहीं है, बस शासन द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करना है। डाँ पटेल ने कहा मास्क का जरूर उपयोग करें, सरकार को जुर्माना लगाना पड़ रहा है, हम उस देश के नागरिक है जहां अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा दी जाती रही है, हमारी शिक्षा यही सिखाती है कि हम अपने बड़ो की बात मानें, जो दिशा नियम बनाये गये है, उनका अक्षशरू पालन अवश्य करें, जिससे हम बढ़ती हुई कोरोना बीमारी को रोक सकते है।
डॉं पटेल ने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य टीमों की मेहनत का परिणाम है कि दमोह जिलें मे अन्य जिलों की अपेक्षा कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या कम है, इसी तरह से हम लगातार मेहनत करते रहेंगे, जिससे मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो। उन्होंने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद दिया, आज सभी के प्रयासों से दमोह जिले की बेहतर स्थिति है, किसी भी प्रकार से विकट परिस्थति निर्मित नही हो पाई है, यह हमारी टीम के लिए किये गये कार्यों के लिए बहुत बडी उपलब्धि है।
इस अवसर पर ठीक हुये नन्हे कोरोना योद्धा ने कहा आप घर पर रहे, लॉकडाउन का पालन करें, किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी होने पर डॉक्टर को जरूर दिखायें छिपायें नही, कोरोना बीमारी से सब ठीक होते है, इसमें डरने की कोई बात नही है। इसी प्रकार ठीक हुये अन्य योद्धा ने कहा यहां पर अच्छी स्वस्थ्य देखभाल के कारण आज हम स्वस्थय होकर अपने घर जा रहे है, सभी से आग्रह है अपने घर पर रहें कोविड-19 बीमारी के लिए बनाये गये नियमों का पालन करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाँ प्रहलाद पटेल, डाँ सैंकी अग्रवाल, डाँ मलैया नर्सिंग स्टाफ जूही चैरसिया, नेहा गोटिया, पूजा, वार्ड बॉय मनीष सोनी, लकी, लेब टेक्निशियन विवेक जाट, विनय सेन, कृष्णकांत अहिरवार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।   

सिमरी सीतानगर कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन मुक्त
दमोह। दमोह की तहसील पथरिया के ग्राम सिमरी सीता नगर कंटेनमेंट जोन में अंतिम मरीज पाये जाने से 21 दिन पूर्ण हो जाने तथा क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का नवीन प्रकरण नहीं पाये जाने पर कलेक्टर तरूण राठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गौरीशंकर वार्ड कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन घोषित करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुये उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन से मुक्त घोषित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है तहसील पथरिया के सिमरी वार्ड में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने से पॉजीटिव केस के घर को ईपिसेंटर घोषित करते हुये चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया व इससे लगे 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गथा था।

Post a Comment

0 Comments