कार को टक्कर मारकर भागा टैंकर, तीन की मौत..
दमोह सागर स्टेट हाइवे पर देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र निवासी कार सवार तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो जाने तथा तीन की हालत गंभीर रहने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है, गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।भीषण सड़क हादसे के संदर्भ में बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से कार क्रमांक एमएच 05 D5 9414 मैं सवार होकर महाराष्ट्र निवासी आधा दर्जन लोग प्रयागराज यूपी जा रहे थे। तभी रास्ते मे गढ़ाकोटा रेस्ट हाउस के समीप रविवार तड़के एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर महाराष्ट्र पासिंग की कार को जबरदस्त टक्कर मारते हुए तेजी से धड़धड़ाता हुआ निकल गया। बाद में यहां से निकल रहे अन्य वाहन चालक तथा समीप ही संचालित ढाबा के लोगो द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
बाद में पुलिस ने मौकेेेे पर पहुंच कर कार मेंं फंसे लोगोंं को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी वहीं तीन अन्य की सांसे चल रही थी। जिनका इलााज जारी है। मामलेे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। वही गढ़ाकोटा थाना पुलिस टक्कर मारकर भागे टैंकर तथा चालक का पता लगाने मैं जुटी हुई है। टी आई श्री अरजरिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में मृत युवकों के नाम जितेंद्र पिता राम शिरोमणि शुक्ला 40 वर्ष सुनील पिता दयाशंकर तिवारी 36 वर्ष तथा प्रमोद पिता भजन शुक्ला 35 वर्ष बताए जा रहे हैं। यह तीनों इलाहाबाद की मैझा तहसील अंतर्गत परानीपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments