दमोह। नगर के बजरिया वार्ड 7 कसाई मंडी क्षेत्र कोरोना संक्रमित लोगों का मिलना लगातार जारी है। रविवार को आई कोविड-19 जांच रिपोर्टों में से तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जोकि इसी क्षेत्र के लोगो से संबंधित है। तथा यह लोग पुराने कोरोना पेशेंट से संबंध रखते हैं। रविवार रात प्रशासनिक अधिकारियों ने बजरिया साथ स्थित कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया तथा यहां पर लॉक डाउन का पालन शक्ति से कराने के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए। वही नए पाए गए पेशेंट दो की कांटेक्ट हिस्ट्री के साथ संबंधित की सैंपलिंग भी कराई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 30 जून तक के लिए कसाई मंडी इलाके की कंटेनमेंट क्षेत्र को पूरी तरह से लाख डाउन रखे जाने के निर्देश जिला दंडाधिकारी तरुण राठी द्वारा दिए गए थे वही यहां पर एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके है। इसके बावजूद यहां के लोग तथा आसपास के निवासी लॉकडाउन तथा सुरक्षा हालातों को लेकर गंभीरता दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में संक्रमण के विकराल रूप धारण कर लेने की आशंका जताई जाने लगी है।
जिसके मद्देनजर जिला पंचायत के सीईओ गिरीश मिश्रा, एसडीएम रविंद्र चोकसे, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, सिविल सर्जन ममता तिमोरी, तहसीलदार बबीता राठौर सहित पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र की विजिट करते हुए स्थानीय निवासियों को घरों में रहकर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी। यहां उल्लेखनीय है कि दमोह जिले में अभी तक कोविड-19 के 39 के सामने आ चुके हैं जिनमें से 29 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं वही 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।
28 जून 2020 को जारी कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि टेलीमेडिसिन से आज 290 लोगों की कांउसलिंग की गई इस दौरान जिला अस्पताल की ओपीडी में (केवल सर्दी/खांसी/जुकाम/बुखार वाले मरीज) 03 रोगियों का परीक्षण तथा अन्य शासकीय अस्पताल मे 02 रोगियों का परीक्षण किया गया।
इसी प्रकार आज दिनांक तक कोविड टेस्ट हेतु 1368 प्रकरण भेजे गये, अभी तक प्राप्त रिपोर्ट 1339, - Ve: 1257, + Ve: 39, repeat + Ve 07 तथा 36 सैम्पल रिजेक्ट हुये है, अभी तक 29 की रिपोर्ट अप्राप्त है। आईसोलेशन में रखें व्यक्ति 02, विदेश भ्रमण वाले 79 व्यक्ति, जिले में बाहर से आये 117906 व्यक्ति सहित कुल 117906 व्यक्तियों की जाँच की गई। होम क्वारंटीन में 3609 व्यक्ति रखे गये, होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने के पश्चात 72728 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। विदेश से दमोह निवासी 55 व्यक्ति लौटे, 24 यात्री दमोह नहीं लौटे हैं। जिले में अभी तक कुल 29 व्यक्ति ठीक हो चुके है।
दमोह जिले के विभिन्न क्षेत्रों अंतर्गत कंटेनमेंट क्षेत्र 05 (ग्राम सिमरी सीतानगर विकासखण्ड पथरिया, गौरी शंकर वार्ड विकासखण्ड हटा, ग्राम सरखड़ी विकासखण्ड पथरिया, बजरिया वार्ड नं 07 विकासखण्ड दमोह, ग्राम लकलका विकासखण्ड दमोह) बनाया गया हैं। कंटेनमेंट मुक्त एरिया 08 (ग्राम सर्रा विकासखण्ड तेंदूखेड़ा, ग्राम सलैया हटरी हिण्डोरिया, ग्राम ककरधा विकासखण्ड पथरिया, ग्राम कुटरी विकासखण्ड पटेरा, सिविल वार्ड नबंर 06 दमोह, ग्राम हिनौता हिण्डोरिया, ग्राम लखरौनी पथरिया, मुकेश कॉलोनी विकासखण्ड दमोह को कंटेनमेंट मुक्त एरिया किया गया है।
1 Comments
कंटेन्मेन्ट जोन में नियमों का पालन नहीं होता ड्युटि पर तैनात अधिकारी भी बहुत लापरवाही करते यही हाल मुकेश कालोनी में था गनीमत रही मरीज नहीं बढे लेकिन यहाँ बहुत संभावना है बढने की,,
ReplyDelete