पटेरा जनपद के समन्वय अधिकारी निलंबित
दमोह। कोरोना से जंग जीतने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिन पहले पथरिया विकासखंड के ककरधा ग्राम से आये कोविड-19 से संक्रमित बुजुर्ग दम्पति आज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गये। इस मौके पर एसडीएम श्रीमति भारती देवी, सीबीएमओ डॉ. ई. मिंज, डॉ. पुष्पेंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी रही। इनकों मिलाकर जिले में कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या 18 हो गई है। 6 लोग अभी इलाजरत है जिनके भी जल्द स्वस्थ्य होने की संभावना जताई जा रही है।
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन-
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार हैं। टेली मेडिसन में आज कांउसलिंग की गई 305, ओपीडी में परीक्षण किए रोगियों की संख्या जिला अस्पताल में 20, अन्य शासकीय अस्पताल मे 42, आज दिनांक तक कोविड टेस्ट हेतु भेजे प्रकरण 1000, रिपोर्ट प्राप्त 990, निगेटिव 947, पाजेटिव 26, रिपीट 07, रिजेक्टेड 10, रिपोर्ट अप्राप्त 10, आइसोलनेशन में रखें व्यक्ति 4 हैं।
मास्क ना लगाने वाले 410 पर 41000 जुर्माना
दमोह। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए तय की गई गाईडलाइन के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट तरुण राठी ने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने, मास्क नहीं लगाने, खुले स्थानों पर थूकना, गंदगी फैलाने के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद नगरपालिका की टीम द्वारा निरीक्षण कर आम नागरिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई का दौर जारी है। नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया कि जिले में 6 जून तक की स्थिति में 410 व्यक्तियों पर 41 हजार रुपए का जुर्माना किया जा चुका है, यह कार्यवाही लगातार आगे भी होती रहेगी। चालान की रसीद स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान के द्वारा काटी गई।
चना में 2 प्रतिशत तेवडा दाल को एडमिक्चर के रूप में स्वीकार किया जायेगा..
दमोह। बगैर सूचना अवकाश आवेदन के कार्यालय में 24 मार्च से 26 अप्रैल तक अनुपस्थित रहने व मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना अंतर्गत पंजीकृत हितग्राही का कन्या विवाह योजना प्रकरण परीक्षण में अपने कर्त्तव्यों और दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियम तथा अपील) नियम के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत पटेरा समन्वय अधिकारी महाराज सींग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत हटा होगा एवं मूलनियम (53) के तहत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।बुजुर्ग दम्पति कोरोना की जंग जीत स्वस्थ हुए
दमोह। कोरोना से जंग जीतने का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिन पहले पथरिया विकासखंड के ककरधा ग्राम से आये कोविड-19 से संक्रमित बुजुर्ग दम्पति आज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गये। इस मौके पर एसडीएम श्रीमति भारती देवी, सीबीएमओ डॉ. ई. मिंज, डॉ. पुष्पेंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी रही। इनकों मिलाकर जिले में कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या 18 हो गई है। 6 लोग अभी इलाजरत है जिनके भी जल्द स्वस्थ्य होने की संभावना जताई जा रही है।
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन-
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार हैं। टेली मेडिसन में आज कांउसलिंग की गई 305, ओपीडी में परीक्षण किए रोगियों की संख्या जिला अस्पताल में 20, अन्य शासकीय अस्पताल मे 42, आज दिनांक तक कोविड टेस्ट हेतु भेजे प्रकरण 1000, रिपोर्ट प्राप्त 990, निगेटिव 947, पाजेटिव 26, रिपीट 07, रिजेक्टेड 10, रिपोर्ट अप्राप्त 10, आइसोलनेशन में रखें व्यक्ति 4 हैं।
मास्क ना लगाने वाले 410 पर 41000 जुर्माना
दमोह। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए तय की गई गाईडलाइन के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट तरुण राठी ने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने, मास्क नहीं लगाने, खुले स्थानों पर थूकना, गंदगी फैलाने के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद नगरपालिका की टीम द्वारा निरीक्षण कर आम नागरिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई का दौर जारी है। नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया कि जिले में 6 जून तक की स्थिति में 410 व्यक्तियों पर 41 हजार रुपए का जुर्माना किया जा चुका है, यह कार्यवाही लगातार आगे भी होती रहेगी। चालान की रसीद स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान के द्वारा काटी गई।
चना में 2 प्रतिशत तेवडा दाल को एडमिक्चर के रूप में स्वीकार किया जायेगा..
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी ने जानकारी देते हुये बताया चना में 2 प्रतिशत तेवडा दाल को एडमिक्चर के रूप में स्वीकार किये जाने के सबंध में दी गई अनुमति के तहत चना उपार्जन किये जाने के सबंध मे सूचित किया गया हैं। उक्त अनुक्रम में नेफेड द्वारा यह सूचित किया गया हैं कि खेसारी दाल (तेवड़ा) मिक्स चना के बोरों को चिन्हित करते हुये गोदामों में प्रथक से स्टेक लगाये जाये। नेफेड द्वारा सबंधित सर्वेयर एजेन्सी को उक्तानुसार स्कंध स्वीकार करने एवं अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। सभी सबंधितों को निर्देशित किया गया है कि उक्तानुसार चना उपार्जन किया जाकर उपार्जित मात्रा का यथा शीघ्र परिवहन भण्डारण एवं स्वीकृत पत्रक जारी किये जायेगे ताकि किसानो को भुगतान हो सकेगा।
0 Comments