बटियागढ़ में हथगोले फटने से 5 घायल, दो गंभीर
दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बटियागढ़ थाना अंतर्गत खड़ेरा में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को पत्थर की मेड़ के पास बनी झोपड़ी में एक थैले में रखे गेंद जैसे आकार के 8 देसी बम मिलने तथा उन्हें बाल समझकर निशाना लगाए जाने के बाद फट जाने के हालात मैं 5 बच्चों के घायल हो जाने जिनमे दो की हालत गंभीर होने का घटनाक्रम सामने आया है। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
घायल बच्चों के नाम सुनील, निलेश, अजय, देवेंद्र और ओंकार अहिरवार बताए जा रहे है। वही घायल बच्चों के परिजनों का आरोप है कि यहां झोपड़ी में रहने वाले कुचबंदियों के द्वारा अवैध शराब के साथ सूअर मार बम भी बनाए जाते हैं। जहां पर बच्चों को यह थैला मिला था वह किसी बबलू कुचबन्दिया की झोपड़ी बताई जा रही है। जिसके हथगोले रखे होने के आरोप ग्रामीण लगा रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वही देसी बमों के धमाकों से इलाके में दहशत के साथ सनसनी का माहौल बने रहने की जानकारी सामने आई है। अजीत सिंह राजपूत की रिपोर्ट
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete