तेजगढ़ वन परिक्षेत्र में सागौन की 68 सिल्लियां जब्त
दमोह। लॉकडाउन के चलते लोग अपने अपने घरों में हैं वहीं वन माफिया रातों रात जंगलों में धमाल मचा सफाया करने में जुटा हुआ है। शुक्रवार सुबह तेजगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेजगढ़ ग्राम में वन विभाग द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी से तैयार सिल्लियों को जब्त किया है।
ये सिल्लियां ग्राम तेजगढ़ में ही एक पानी की पुलिया के नीचे छिपी हुई रखी थी जिसकी जानकारी वन विभाग को लगी और तेजगढ़ रेंजर अपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे और सागौन की लकड़ी से तैयार 68 सिल्लियों को जब्त किया ।
इस संबंध में तेजगढ़ रेजर आईपी मिश्रा ने बताया कि वन मंडल अधिकारी विपिन पटेल को सूचना मिली थी उनके निर्देश पर ये कार्रवाही की गई है। पुलिया के नीचे से निकलवाकर सागौन की सिल्लियां 68 नग जब्त की गई है। अभी कोई आरोपी नहीं मिला है खोजबीन की जा रही है। इस दौरान डिप्टी रेंजर सुशील श्रीवास्तव किरपाल सिंह मुख्तियार खान एवं वनकर्मी इस कार्रवाई में मौजूद थे। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र में फूट पेकिट वितरण-
दमोह। सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र मैं वन अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्रामीणां को वनों को आग से बचाने के लिए समझाईस देते हुए 15 परिवारों को फूट पेकिट वितरण किया गया। देवतरा बीट के सुरेखा गांव में वन परिक्षेत्र अधिकारी भगवान सिंह राजपूत ने बताया कि वन मंडल अधिकारी, उपवन मंडल अधिकारी के निर्देशा नुसार फूट पेकिट वितरण का कार्य किया जा रहा हैं।
जिसमें उन परिवारों को जो रोजगार कर काम करके अपना जीवन यापन करते हैं विधवा व विकलांग लोगों के लिए यह कार्य निरंतर जारी है। आज ग्राम सुरेखा में 15 परिवारों को यह सामग्री प्रधान की गई। जिसमें आटा 5 किलो, चावल 5 किलो, दाल 1 किलो, तेल 1 लीटर, नमक 1 किलो, शक्कर 1 किलो 200 ग्राम चाय पैकेट, धना 200 ग्राम मिर्ची 100 ग्राम, हल्दी 100 ग्राम यह चीजें किड के माध्यम से गरीब परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर कमर शहीद खान डिप्टी रेंजर वनरक्षक विकास समाजसेवी मुलायम चंद जैन पंकज शाक्य, राजेंद्र सिंह आदि लोगों की उपस्थिति रही।
यह गांव ऐसे गांव है जहां लोग हर दिन बड़े कस्बों में य सिंग्रामपुर लॉक डाउन में नहीं आ जा सकते है ऐसे परिवारों को गांव गांव जाकर यह सामग्री वन विभाग अधिकारियों के निर्देशन में वितरित की जा रही है और साथ ही ग्राम वासियों को जागरूकता अभियान के अंतर्गत वनों को आग से बचाएं वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा करें और कोरोना वारिस महामारी से सुरक्षित रहे नियमों का पालन करें कि समझाइश भी दी जा रही है। सिग्रामपुर से निवेश जैन की रिपोर्ट
0 Comments