Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मार्च अप्रैल मई का राशन इस माह एक साथ मिेलेगा.. हितग्राही को एक ही बार बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा.. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने तथा वसूली में गति लाने कलेक्टर ने दिए अहृम दिशा निर्देश..

तीन माह की सामग्री एक साथ प्राप्त कर लें-
दमोह। राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर तरूण राठी ने बताया पात्र हितग्राहियों  को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से माह मार्च 2020 के साथ-साथ अप्रेल एवं मई 2020 की खाद्य सामग्री का भी एकमुश्त वितरण किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं को तीन माह की सामग्री के वितरण हेतु माह अप्रेल एवं मई 2020 की सामग्री 20 मार्च 2020 तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण कराया जावेगा। जैसे-जैसे दुकानों से राशन का वितरण होगा वैसे-वैसे आवंटन अनुसार सामग्री का भण्डारण, द्वार प्रदाय योजनान्तर्गत दुकानों पर किया जायेगा। 
खाद्य सामग्री को छोड़कर केरोसीन माहवार प्राप्त किया जा सकेगा । तीनों माहो का राशन एक साथ प्राप्त करने हेतु हितग्राही को एक ही बार बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शामिल समस्त हितग्राहियों से आग्रह किया है कि अपनी शासकीय उचित मूल्य से तीन माह की सामग्री एक साथ प्राप्त कर लें।
वसूली में गति लाने बैठक मे दिए अहृम दिशा निर्देश

दमोह। कलेक्टर तरूण राठी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वसूली में गति लायें और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्य को शीघ्र पूर्ण सुनिश्चित करवायें। उन्होने सभी तहसीलदारों से कहा कि सौर ऊर्जा के प्लांट आदि स्थापित करने के लिए जमीन आवंटन की कार्रवाही कर अवगत करायें, जिले मे सौलर प्लांट लगाये जाने हैं। कलेक्टर श्री राठी आज समय-सीमा बैठक के दौरान इस आशय के दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा, एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा सहित जिलाधिकारी मौजूद थे।
उन्होने सीईओ जिला पंचायत और सिविल सर्जन से कहा कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी प्रकरण लंबित है, इनका तय समय-सीमा मे निराकरण कर उन्हे अवगत करायें। श्री राठी ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि हितग्राहियों को स्वीकृति ही नही वितरण भी कराया जायें। कलेक्टर श्री राठी ने पात्रता पर्ची सत्यापन कि प्रगति की जानकारी लेते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलें मे 91 प्रतिशत कार्य हो गया हैं तथा कार्य प्रगति पर हैं, संभाग मे उक्त कार्य में प्रथम स्थान पर होने की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री राठी ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुये अधिकारियों से कहा तत्परता से प्रकरणों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें। उन्होने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले खाद्यान का 3 माह का वितरण करने सबंधी दिशा निर्देश दिये। बैठक मे एसडीएम रवीन्द्र चैकसे, संयुक्त कलेक्टर नारायण सींग ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जेपी सोनकर, महा प्रबंधक जल निगम श्री जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय, जिला पेंशन अधिकारी आरके मिश्रा सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।    

Post a Comment

0 Comments