मार्शल-इनोवा की भिड़ंत में एक कि मौत, 11 लोग घायल
इधर इनोवा कार क्रमांक एमपी 04 सीए 7473 में सवार 6 लोग भोपाल से रीवा तरफ जा रहे थे। इन सभी के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी की हालत बनी रही। वही बाद में मौके पर पहुंची पुलिस हंड्रेड डायल से घायलों जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
दमोह। दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कोरोना वायरस के लाक डाउन के बीच भोपाल से रीवा जा रही इनोवा गाड़ी तथा रीवा से मरीज को इलाज के लिए भोपाल जा रही मार्शल जीप के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में मार्शल सवार बीमार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। वही दोनों गाड़ियों में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कुम्हारी थाना अंतर्गत सलैया बैरियर के पास सोमवार दोपहर इनोवा कार तथा मार्शल जीप के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत क्रॉसिंग के दौरान हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मार्शल में सवार रीवा जिले के निवासी गंगाराम विश्वकर्मा 40 वर्ष की मौके पर ही सांसें थम गई। बताया जा रहा है कि गुहा थाना हनुमाना जिला रीवा निवासी गंगाराम पिता रघुनाथ प्रसाद विश्वकर्मा को इलाज के लिए परिजन रीवा से भोपाल जीप सेे ले जा रहे। परंतु रास्ते में दुर्घटना हो जाने से उनकी मौत हो गई। वहीं मार्शल में सवार परिवार के अन्य सदस्य इंद्रपाल सिंह विश्वकर्मा, ममता विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा आदि घायल हो गए।
इधर इनोवा कार क्रमांक एमपी 04 सीए 7473 में सवार 6 लोग भोपाल से रीवा तरफ जा रहे थे। इन सभी के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी की हालत बनी रही। वही बाद में मौके पर पहुंची पुलिस हंड्रेड डायल से घायलों जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
0 Comments