प्रेम मे असफल होने पर प्रेमी युगल ने लगाई फाॅसी
पन्ना। शाहनगर थाना अन्तर्गत देवरी गांव के समीप पहाड़ी पर स्थित आम के पेड़ पर युवक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से सनसनी के हालात निर्मित हो गए। जानकारी लगने पर मौके पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए एफएसएल जांच के बाद शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द करके जांच शुरू कर दी है।
मृतक युवक युवती की पहचान अरूण पाल सिंह राठौर पिता छोटे सिह राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी पिपरिया ज्योतिष एवं श्रीमति खुशी कोरी पिता हेतराम कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी आमा वर्तमान निवासी शाहनगर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे परंतु युवती के परिजनों ने उसकी मरजी के खिलाफ उसका विवाह पिछले महिने कर दिया था। जिसके बाद होली पर अपने मायके आई युवती ने प्रेमी के साथ पहाड़ी पर पहुचकर पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
शाहनगर थाना प्रभारी एपी सिह बधेल SI द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशी कोरी का विवाह 25 फरवरी को 2020 को गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मे हुआ था। जिसके बाद होली पर अपने मायके आई युवती 10 मार्च की रात अपने प्रमी के साथ देवरी गांव के पहाड़ी पर स्थित आम के पेड़ पर प्रेमी ने आपनी तौलिया से वही प्रेमिका ने दुपट्टे से फाॅसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।
बताया जा रहा है कि फांसी लगाने के पूर्व प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया मैसेंजर एप पर फाॅसी लगाने का एक लाईव विडियों पोष्ट किया गया था। जिस में कहते सुना जा सकता है कि हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं प्रेम मे असफल होने पर प्रेमी युगल ने लगाई फाॅसी लगाई। बड़ी संख्या मे फाॅसी लगाने का लाइव विडियों देखा गया है।
दूसरी घटना विसानी गांव मे जहां एक युवक अज्ञात कारणों के चलते युवक अर्जुन कोरी पिता कल्लू कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी विसानी ने अज्ञात कारणों के चलते युवक ने धर के अन्दर कमरे के सीलिंग पंखे के हुक से फाॅसी लगा कर फाॅसी लगा लिया। घटना 10 मार्च दोपहर साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। शाहनगर पुलिस अधिकारी एपी सिह बधेल ने बताया कि युवक शराब के नशे मे था।
पुलिस मौका स्थल पहुंच कर शव का मोका मुआयना करते हुए शव को आपने कब्जे में करते हुए शव का पोस्टमार्डम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। शाहनगर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शाहनगर से संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट
0 Comments