तीन दर्जन लोगों के खिलाफ 188 के तहत कार्यवाही
लाक डाउन के बीव पुलिस प्रशासन के अधिकारियो की मौजूदगी में शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर से बेधड़क निकल रहे युवकों को उठक बैठक लगवाने के बाद अन्य स्थानां पर भी आवारागर्दी करते दिखे तत्वों को पुलिस ने उन्हीें के अंदाज में सबक सिखाया। वहीं करीब तीन दर्जन लोगों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा धारा 188 के तहत कार्यवाही की है।
दमोह। देश दुनिया में कोरोेला वायरस के संक्रमण से लोग हलाकान है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर 21 दिन के लाक डाउन का ऐलान करते हुए लोगों से 21 दिनों तक घरों से नहीं निकलने की अपील की है। इधर जिला प्रशासन द्वारा भी धारा 144 लागू करके लोगों से बिना की खास बजह के घरों से नहीं निकलने की अपील की गई है। इसके बावजूद अनेक लोग आदत से बाज नहीं आ रहे है। जिससे पुलिस को गाड़ियों के चालान तथा 188 के तहत कार्यवाही करने जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा 144 के उल्लंघन में पुलिस द्वारा दीपक सोनी फुटेरा वार्ड, मंजेश रजक फुुटेरा वार्ड, जितेंद्र ठाकुर कछयाना मोहल्ला, सनन ठाकुर कछयाना मोहल्ला, बशीम खान महाराणा प्रताप वार्ड, जबेरा के पुरेनयाउ निवासी दुर्गेश ठाकुर बंटी ठाकुर, सोनू अहिरवार दीपक राजगौंड रवि रैकवार, छोटू गौंड जगदीश ठाकुर, मुकेश ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी तरह धमपुरा दमोह निवासी सुरेंद्र रैकवार, प्रकाश कोरी, बलिराम रैकवार हिन्नाई, जमना पटैल इमलाई, राजा पटैल इमलाई, वैभव पालीवाल असाटी वार्ड, सतेंद्र हरदुआ हाथीघाट थाना तेजगढ, मनीष राज प्रेमनगर के सामने सागर नाका, मुकेश चैरहा बरखूडा कलार, राजाराम दुबे धुवातला, कालूराम रैकवार धुवातला, राजकिशोर साहू ढिगसर, संतोष तिवारी ढिगसर, प्रदीप अहिरवार सिंगपुर, बबलू अहिरवार सीतानगर, तुलाराम अहिरवार सिमरी सीतानगर,, राजेंद्र खजरी, अब्दुल रहमान आजाद वार्ड हटा, प्रेमनारायण अग्रवाल तिलक वार्ड दमोह, सरुराज अली बजरिया वार्ड दमोह आदि के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
0 Comments