सिरफिरे पति ने किया पत्नि पर हथियार से हमला
दमोह। मड़ियादो थाना क्षेत्र के खड़पुरा गांव में एक सरफिरे पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। डायल 100 पर मिले इवेंट के बाद थाना पुलिस पीड़िता को मड़ियादो लाई जंहा से गम्भीर हालत में सिविल अस्पताल हटा रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार सोमवार शाम आरोपी बबलू उर्फ दीपक वर्मन निवासी रनेह अपनी ससुराल खड़पुरा गांव आया जंहा किसी बात को विवाद को लेकर पत्नि संजो वर्मन को पेट मे धारदार हथियार मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता के भाई ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी जिसके बाद थाना मड़ियादो प्रभारी दयाशंकर शुक्ला के निर्देश पर आर शैलेन्द्र पांडे, केवल नारायण मिश्रा और पायलट ब्रजेश करोसिया ने घटनास्थल पंहुचकर ततपरता से संजोबाई को मड़ियादो ला हटा सिविल अस्पताल पंहुचाया।
मड़ियादो थाना पुलिस ने अप 33/2020 धारा 324,294,506 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है। थाना प्राभारी दयाशंकर शुक्ला ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच घर ले जाने को लेकर विवाद हुआ और पति ने महिला पर हमला कर दिया।मामले की जांच की जा रही है, पीड़िता के बयान उपरांत प्रकरण में धाराओं को बढ़ाया जाएगा।
0 Comments