Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह सागर मार्ग पर एक्सीडेंटल ब्लैक फ्राइडे.. चार सड़क हादसों ने दहलाया.. ट्रकों की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत.. रीवा के बुलेट सवार दंपत्ति को टक्कर मारकर पलटा ट्रक.. छोटा हाथी पलटने से बांसा पथरिया के 30 मजदूर घायल, 6 सागर रैफर..

चार सड़क हादसों में 2 मौत 2 दर्जन से अधिक घायल 
 दमोह सागर स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार वाहनों की भागम भाग के बीच ओवरटेक करके आगे निकलने की होड़ में आज ही पटरी छोड़ने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ जानलेवा भी साबित हो रहे हैं शुक्रवार को एक के बाद एक तीन सड़क हादसों ने लोगों को दहला कर रख दिया है। छोटा हाथी पलटने से 30 मजदूरों के घायल होने के बाद 6 को गंभीर हालत में सागर रिफर किया गया है। इधर एक एलवीसी ट्रक की स्टेरिंग फेल होने से रीवा निवासी बुलट सवार दंम्पति घायल हुए है। वही बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में वाइक सवार की मौके मौत हो गई। गढ़ाकोटा थाना पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।
2 ट्रकों की भिड़ंत में बाइक सवार की जान गई.. 
गढ़ाकोटा में दमोह सागर स्थित डाक बंगला के पास शुक्रवार 12 बजे एक वाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। ट्रकों की इस भीषण भिड़ंत में दोनों ट्रकों को जबरजस्त क्षति पहुचने के साथ बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  वाइक सवार गढ़ाकोटा के मुर्गादरारिया ग्राम का जय गोविद उर्फ छोटू पिता नरेंद्र चौबे 27 वर्ष बताया गया जिसे पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
बुलेट सवार दंपत्ति को टक्कर मारकर ट्रक पलटा


दूसरी घटना शुक्रवार लगभग 11 बजे की है, दमोह सागर मार्ग स्थित भूरे वावा की मझार के आगे इन्दोर से एक एलसीवी ट्रक ने भोपाल से वाया सागर होते हुए बुलेट गाड़ी से रीवा जा रहे दंपति को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों पति-पत्नी को चोटें आई जिन्हें लोगों कि मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा लाया गया बताया गया कि एलसीवी ट्रक कि स्टेरिंग फेल हो गई
छोटा हाथी पलटने से 30 घायल आधा दर्जन गंभीर
शुक्रवार की सुबह लगभग पौने दस बजे रोन ग्राम में एक छोटा हाथी पलट गया जिसकी सूचना डायल 100 को मौके पर पहुंची तो पता चला कि फसल की कटाई करने के लिए वम्होरी ग्राम जा रहे पथरिया बासा के 30 मजदूर घायल हो गए 6 मजदूरों को गंभीर अवस्था में सागर रिफर किया गया बताया गया है कि ये मजदूर बम्होरी ग्राम में फसल कटाई के लिए जा रहे थे छोटा हाथी में ओवर लोड सवारी होने के कारण हादसा हुआ

  चौथा एक्सीडेंट हल्दी ग्राम के छपरा रोड के पास हुआ है जिसमें वाइक सवार खंम्बे से टकराया वाइक सवार युवक जूना ग्राम निवासी हल्लेभाई पिता नंन्नेभाई आदिवासी 21 वर्ष बताया जा रहा है जिसे सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसे सागर रिफर किया गया है
इन तीनों मामले में थाना प्रभारी राजेश बंजारा ने जानकारी देते हुए कहा कि तीनों घटनाओं में लापरवाही पूर्ण वाहन चलाने व अन्य मामलों को जांच में लिया गया सभी मामले थाना गढ़ाकोटा में दर्ज कर लिये गये है।  गढाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments