सागर एसपी स्पेशल टीम ने पकड़ा बड़ा जुआं का फड़
गढाकोटा,सागर । गढ़ाकोटा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ फड़ बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार देर शाम थाना गढ़ाकोटा के रेगुंवा तिराहा के पास रमना रोड के किनारे एक जुआ फड़ की स्पेशल टीम सागर को सूचना मिली तो मौके पर टीम द्वारा दबिश दी गई जहां फड़ पर 17 आरोपी जुआ खेलते पाये गये जिनके पास से 1 लाख 51 हजार 300 रूपये के साथ ताश पत्तीयो के साथ दो व्हीलर गाड़ी व दो मोटरसाइकिल के साथ 9 टंच 18 कीपेड मोबाइल जप्त कर थाना लाया गया जहां जहां इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है ।
इस मामले में सब स्पेक्टर अरविंद सींग दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर एसपी के निर्देशन में स्पेशल टीम ने गढ़ाकोटा के रेगुंवा तिराहा के पास रमना रोड ग्राम खेजरा के पास जुआ फड़ की सूचना पर दविश दी थी। जिसमें फड़ पर 17 आरोपी जुआ खेलते पाये गये थे जिनके पास से 1 लाख 51 हजार 300 रूपयों के साथ ताशपत्ती व दो टू व्हीलर, दो फोर व्हीलर के साथ 9 टंच 18 कीपेड मोबाइल भी जप्त किये है।
इस मामले में थाना प्रभारी राजेश बंजारा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र रेगुंवा के पास रमना रोड ग्राम खेजरा की सूचना मिली थी कि वहां जुआ फड़ चल रहा है जिसपर सागर स्पेशल टीम व थाना पुलिस ने मौके पर जुआ फड़ पर दविश दी है जिसमें 17 आरोपी व इनसे 1लाख 51 हजार 300 रूपयो के साथ 9 टंच 18 कीपेड मोबाइलों के साथ दो फोर व्हीलर व दो टू व्हीलर गांडीयां जप्त की है इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना गढ़ाकोटा जुआ एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्पेशल टीम में एक सव स्पेक्टर के साथ 13 आरक्षको में उप निरीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर, आर.853 शिवम कटारे, आर.15प्रशांत अहिरवार आर1056 दीपेश मिश्रा, राजबहादुर चौधरी,अतुल दुबे, विकास राजपूत ,बिजेन्द्र सिंह, आकाश प्रजापति,हेमन्त रैकवार, रविन्द्र,ब्रजेश अहिरवार, दीपक सिलावट, आकाश ठाकुर शामिल थे। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments