Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पथरिया में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि से.. टेनिस वॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक रामबाई ने किया.. 13 दिवसीय टूर्नामेंट में 32 टीमें ले रही है हिस्सा.. उदघाटन मैच केवलारी टीम ने जीता..

विधायक रामबाई ने रिवन काटकर किया शुभारंभ
दमोह। पथरिया के शासकीय महाविद्यालय के प्लेग्राउंड में आयोजित 13 दिवसीय टेनिस वॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पथरिया विधायक रामबाई परिहार द्वारा रिबन काटकर किया गया।  जनपद कप कमेटी की ओर से पुलवामा पर हुए हमले में शहीद जवानों के लिए सर्वप्रथम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई इसके उपरांत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । 

जनपद पंचायत पथरिया के तत्वधान एवं माईसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ के सौजन्य से  जनपद स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।  मुख्य अतिथि के रुप में विधायक रामबाई सिंह परिहार , नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा लक्ष्मण सिंह, जिला सरकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौरव पटेल, जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, अनिल तिवारी, भरत श्रीवास्तव, विवेक सिंह, राव ब्रिजेन्द्र सिंह, कपिल दुबे गब्बर, राजेंद्र तिवारी, श्रीधर सुमन, सोमनाथ कुशवाहा रहे। एम्पायर की भूमिका रणवीर सिंह और रामजी पटेल राघवेंद्र ठाकुर जितेन्द्र ने निभाई।

ज्ञात हो कि इस जनपद स्तरीय टूर्नामेंट में क्षेत्रीय 32 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं जिसमें पहले दिन पहला मैच केवलारी और लखरौनी के बीच खेला गया। जिसमे केवलारी यह मैच  50 रनों से जीत लिया। जनपद कप कमेटी की ओर से राघवेंद्र पटेल, संदीप पटेल, सुरेश नामदेव, मनीष चौधरी, नवल पटेल, गोविंद पटेल, घनश्याम पटेल, ओसाब चंदेल नीतेश राठौर भरत पटेल माधव पटेल कमलेश मुखरैयाा प्रवल सोनी श्याम खरे वीरेद्र पटेल रहे। 

Post a Comment

0 Comments