बनवार में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर संपंन
पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा आपके ग्राम मे कैंप लगाने का उदृदेश्य है कि सरकार की मंशा है, विभिन्न योजानाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को उनके क्षेत्र में मिल सकें। उन्होने कहा सभी अधिक से अधिक अपनी समस्याओ के आवेदन दें, जिनका निराकरण आज ही किया जा सकें और जिनका निराकरण आज नही हो पाता उनका तय समय सीमा के भीतर निराकरण किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा सभी जिलाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन जिम्मेवारी के साथ करें। उन्होने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराते हुये अधिकारियो से क्षेत्र भ्रमण कर उनका निराकरण करने आग्रह किया। श्री सिंह ने कहा सरकार की बिजली बिल आधा करने की योजनाओ का लाभ लेने हेतु सभी से आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष अजय टडन ने कहा आपकी सरकार आपके द्वार योजना की पहल मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा हुई है, सरकारे आना और जाना एक क्रम होता है, लेकिन सच्चा प्रशासन और प्रतिनिधि वही होते है, जो क्षेत्र की जनता की समस्याओ का निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होने कहा सभी अधिकारी-कर्मचारी आपके गांव आये है, आपकी समस्याओ का निराकरण करने। उन्होने कहा यहाँ पर आये सभी लोग अपनी अपनी समस्याओ का अधिक से अधिक निराकरण कर ही जायें। श्री टंडन ने कहा पिछले कई सालो से इस क्षेत्र से उनका पुराना नाता हैं, यहा पर जिला प्रशासन ने कैंप लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओ को मौके पर निराकरण करने का अनूठा प्रयास किया है, जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं।
सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने कहा सरकार की प्राथमिकता है, सभी लोगो की समस्याओं को मौके पर जाकर निराकरण किया जायें। उन्होने सभी से अधिक से अधिक अपनी समस्याओ के आवेदन देकर उनका निराकरण सुनिश्चित करवायें। श्री मिश्रा ने कहा दमोह जिला आपकी सरकार आपके द्वार निराकरण मे प्रदेश मे अच्छी स्थिति मे रहा है, जिसका कारण जिला कलेक्टर प्रत्येक समय-सीमा बैठक मे समस्याओ के निराकरण समीक्षा करते है, जिला प्रशासन सभी समस्याओ का मौके पर निराकरण और शेष समस्याओ को तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने का प्रयास करती हैं।
इसी क्रम मे जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋिषि भैया ने कहा मुख्यमंत्री जी की मंशा है, सभी अधिकारी गांव मे कैप लगाकर लोगो की समस्याओ के आवेदन लेकर मौके पर निराकरण करें इस हेतु आज ये आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा यह क्षेत्र एक पिछड़ा क्षेत्र है, अगर आपके पास कोई समस्या को लेकर आता है, उसका निराकरण किया जायें। उन्होने कहा सभी अधिकारी क्षेत्र के विकास के लिए काम करें जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सकें और मुख्यमंत्री जी का सपना पूरा हो सकें।
हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और हितलाभ वितरित
आपकी सरकार आपके द्वार में भवन संनिर्माण के 16 हितग्राहियो को 8 लाख 16 हजार रूपये, संबल योजना के 17 हितग्राहियो को 40 लाख रूपये, आवास योजना के 8 हितग्राहियों को 9 लाख 60 हजार रूपये, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये व पेंशन के 5 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृति आदेश का वितरण तथा डीजल, विद्युत पम्प के 5 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिये गये।
साथ ही आजीविका मिशन द्वारा 19 हितग्राहियों को 23 लाख रूपये के स्वरोजगार योजनातंर्गत स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को 95 हजार 800 रूपये के स्वीकृति पत्र, महिला बाल विकास द्वारा 7 हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी एवं मातृ वंदना योजना के स्वीकृत पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग 13 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना, पसूति सहायता तहत 1 लाख 37 हजार 800 के स्वीकृति पत्र सौंपे गये। इस प्रकार आज के शिविर में 112 हितग्राहियो को 90 लाख 47 हजार 600 रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
मरीजों को मिला उपचार व चिकित्सकीय परामर्श
आपकी सरकार आपके द्वार में 900 से अधिक मरीजों का उपचार व चिकित्सकीय परामर्श चिकित्सकों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा 418 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और होम्योपैथिक विभाग द्वारा 135 और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 365 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां और परामर्श दिया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु पालकों को पशुओं के उपचार और टीकाकरण के संबंध में समझाईश दी गई तथा पशु पालकों को जरूरी दवाईयां भी दी गई। यहा पर 202 पशुपालक आयें और 492 पशु हेतु दवाईया दी गई। 6 दिव्यांगों को उपकरण मिलें, इसमें दो ट्राईसायकिल, एक व्हील चेयर, एक बैशाखी, दो श्रवण यंत्र शामिल है। इस अवसर पर तहसील जबेरा को 21, सीईओ जनपद जबेरा को 32, एमपीबी 11, सामाजिक न्याय 03, वन विभाग 01, उद्योग विभाग 01, कृषि विभाग 05, खादय विभाग 07, मत्स्य विभाग 02 और स्वास्थ्य विभाग 03 इस प्रकार 87 आवेदन जिनमें से कुछ का मौके पर निराकरण किया गया है शेष प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये गये।
दमोह। बनवार में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 112 हितग्राहियों को 90 लाख 47 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र और हितलाभ वितरित किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्रसिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रतापसिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋषि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन सहित अनेक नेता जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मौजूदगी रही।इस अवसर पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा जनता के हित में सरकार की बहुत सी योजनाए चल रही है, जिनका लाभ हितग्राहियों तक पहुँचाने का काम जनप्रतिनिधियों का दायित्व हम सब पूरा कर रहे है। उन्होने कहा जनता जनार्दन सभी प्रतिनिधियों को चुनती है, ताकि वे उनकी समस्याओ को सुनकर उनका निराकरण कर सकें। उन्होंने कहा यहां स्टाल लगे है, अपनी-अपनी समस्याओ को पंजीकरण कर उनका निराकरण करवायें, हमारी मदद की जरूरत हो तो बताये, निराकरण में सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए, प्रशासन से उनके निराकरण की बात कही।
पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा आपके ग्राम मे कैंप लगाने का उदृदेश्य है कि सरकार की मंशा है, विभिन्न योजानाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को उनके क्षेत्र में मिल सकें। उन्होने कहा सभी अधिक से अधिक अपनी समस्याओ के आवेदन दें, जिनका निराकरण आज ही किया जा सकें और जिनका निराकरण आज नही हो पाता उनका तय समय सीमा के भीतर निराकरण किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा सभी जिलाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन जिम्मेवारी के साथ करें। उन्होने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराते हुये अधिकारियो से क्षेत्र भ्रमण कर उनका निराकरण करने आग्रह किया। श्री सिंह ने कहा सरकार की बिजली बिल आधा करने की योजनाओ का लाभ लेने हेतु सभी से आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष अजय टडन ने कहा आपकी सरकार आपके द्वार योजना की पहल मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा हुई है, सरकारे आना और जाना एक क्रम होता है, लेकिन सच्चा प्रशासन और प्रतिनिधि वही होते है, जो क्षेत्र की जनता की समस्याओ का निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होने कहा सभी अधिकारी-कर्मचारी आपके गांव आये है, आपकी समस्याओ का निराकरण करने। उन्होने कहा यहाँ पर आये सभी लोग अपनी अपनी समस्याओ का अधिक से अधिक निराकरण कर ही जायें। श्री टंडन ने कहा पिछले कई सालो से इस क्षेत्र से उनका पुराना नाता हैं, यहा पर जिला प्रशासन ने कैंप लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याओ को मौके पर निराकरण करने का अनूठा प्रयास किया है, जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं।
सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने कहा सरकार की प्राथमिकता है, सभी लोगो की समस्याओं को मौके पर जाकर निराकरण किया जायें। उन्होने सभी से अधिक से अधिक अपनी समस्याओ के आवेदन देकर उनका निराकरण सुनिश्चित करवायें। श्री मिश्रा ने कहा दमोह जिला आपकी सरकार आपके द्वार निराकरण मे प्रदेश मे अच्छी स्थिति मे रहा है, जिसका कारण जिला कलेक्टर प्रत्येक समय-सीमा बैठक मे समस्याओ के निराकरण समीक्षा करते है, जिला प्रशासन सभी समस्याओ का मौके पर निराकरण और शेष समस्याओ को तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने का प्रयास करती हैं।
इसी क्रम मे जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋिषि भैया ने कहा मुख्यमंत्री जी की मंशा है, सभी अधिकारी गांव मे कैप लगाकर लोगो की समस्याओ के आवेदन लेकर मौके पर निराकरण करें इस हेतु आज ये आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा यह क्षेत्र एक पिछड़ा क्षेत्र है, अगर आपके पास कोई समस्या को लेकर आता है, उसका निराकरण किया जायें। उन्होने कहा सभी अधिकारी क्षेत्र के विकास के लिए काम करें जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सकें और मुख्यमंत्री जी का सपना पूरा हो सकें।
हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और हितलाभ वितरित
आपकी सरकार आपके द्वार में भवन संनिर्माण के 16 हितग्राहियो को 8 लाख 16 हजार रूपये, संबल योजना के 17 हितग्राहियो को 40 लाख रूपये, आवास योजना के 8 हितग्राहियों को 9 लाख 60 हजार रूपये, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये व पेंशन के 5 हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृति आदेश का वितरण तथा डीजल, विद्युत पम्प के 5 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिये गये।
साथ ही आजीविका मिशन द्वारा 19 हितग्राहियों को 23 लाख रूपये के स्वरोजगार योजनातंर्गत स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को 95 हजार 800 रूपये के स्वीकृति पत्र, महिला बाल विकास द्वारा 7 हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी एवं मातृ वंदना योजना के स्वीकृत पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग 13 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना, पसूति सहायता तहत 1 लाख 37 हजार 800 के स्वीकृति पत्र सौंपे गये। इस प्रकार आज के शिविर में 112 हितग्राहियो को 90 लाख 47 हजार 600 रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
मरीजों को मिला उपचार व चिकित्सकीय परामर्श
आपकी सरकार आपके द्वार में 900 से अधिक मरीजों का उपचार व चिकित्सकीय परामर्श चिकित्सकों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा 418 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और होम्योपैथिक विभाग द्वारा 135 और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 365 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां और परामर्श दिया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु पालकों को पशुओं के उपचार और टीकाकरण के संबंध में समझाईश दी गई तथा पशु पालकों को जरूरी दवाईयां भी दी गई। यहा पर 202 पशुपालक आयें और 492 पशु हेतु दवाईया दी गई। 6 दिव्यांगों को उपकरण मिलें, इसमें दो ट्राईसायकिल, एक व्हील चेयर, एक बैशाखी, दो श्रवण यंत्र शामिल है। इस अवसर पर तहसील जबेरा को 21, सीईओ जनपद जबेरा को 32, एमपीबी 11, सामाजिक न्याय 03, वन विभाग 01, उद्योग विभाग 01, कृषि विभाग 05, खादय विभाग 07, मत्स्य विभाग 02 और स्वास्थ्य विभाग 03 इस प्रकार 87 आवेदन जिनमें से कुछ का मौके पर निराकरण किया गया है शेष प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अवधेश सिंह, जनपद सदस्य सचिन मोदी चंडी चोपरा,
कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, नीरज जायसवाल, देवेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, हरीराम, गोपाल सिंह, रिंकू जैन, मनोहर शर्मा, संतोष रजक एवं जिला व जनपद तथा पंचायतो के प्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, एसडीएम गगन विशेन, तहसीलदार अरविंद यादव, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जनसंर्पक अधिकारी वाए कुरैशी की रिपोर्ट
0 Comments