Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

क्रिकेट के महासंग्राम में सिहोरा ने सागर की टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया.. विजेता को तीस हजार, उपविजेता टीम को मिली दस हजार की इनामी राशि.. सिम्मी रहे मेन ऑफ द मैच और सीरीज..

सिहोरा ने सागर को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया
रैपुरा, पन्ना। यग्स क्लब रेपुरा द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री राजेन्द्र लखा जी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में संभाग तथा आसपास के क्षेत्रों की 24 चुनिंदा टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें से शानदार प्रदर्शन करने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची और अंत में फाइनल मुकाबला सागर तथा सिहोरा की टीम के बीच हुआ। जिसमें सिहोरा ने कांटे के मुकाबले में शानदार जीत अर्जित करते हुए विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
 यंग क्लब रैपुरा द्वारा आयोजित स्वर्गीय राजेंद्र लखा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर खेला गया। जिसमे सर्वप्रथम बालिका छत्रावास की बच्चियों के द्वारा सरपंच श्री विजय मोदी एवं क्लब के अध्यक्ष रामकुमार खरे जी की उपस्थिति में राष्ट्रगान से कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद रोमांचकारी फाइनल मुकाबले में NS सूर्या सिहोरा ने सागर की शुक्रवारी इलेविन को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
 मैच के दौरान हजारों की संख्या में रैपुरा तथा आसपास के क्षेत्रों के दर्शकों की मौजूदगी रही जो लगातार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को तालियां बजाकर प्रोत्साहित करते रहे। मैच समापन पर विजेता को तीस हजार रुपए और उपविजेता को दस हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। मेन ऑफ द मैच और मेन ऑफ द सीरीज सिम्मी को दी गई। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि  वीरेंद्र द्विवेदी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन राजीव खरे जी के द्वारा किया किया गया। अंपायर गणेश तिवारी एवं मनोज शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि दीनदयाल शर्मा, उमेश सोनी, मिनी लखा, केशरी लोधी शिक्षक, डॉ स्वप्निल जैन, डॉ हनीफ खान , छुन्ना भाईजान, मलखान सिंह, कमलेश लोधी, गगन सोनी, देवकीनंदन सोनी, कैलाश सेन, संजय रावत, केशव दुबे, यूसुफ खान, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के संयोजक डॉ समीर हसन चिश्ती के द्वारा समस्त जनता, सहयोगी, और भाग लेने वाली समस्त टीमों का आभार प्रकट किया गया। डॉ समीर हसन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments