Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल.. राजनंदनी प्रोडक्शन दमोह की शार्ट फिल्म.. ‘‘नफरत’’ और ‘‘अफसोस एक सोच’’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड.. अनेक फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में कलाकारों को किया गया सम्मानित..

दमोह की शार्ट फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड
खजुराहो/ दमोह। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल का पांचवा समारोह चल रहा हैं जिसमें हरीश पटैल को दमोह का प्रभारी बनाया गया था, जिनके मार्गदर्शन में राजनंदनी प्रोडक्शन दमोह द्वारा शार्ट फिल्म नफरत का निर्माण किया गया था, जिसकी स्क्रीनिंग 19 दिसम्बर को तमाम फिल्मी हस्तियों फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला श्रीमती सुस्मिता मुखर्जी, संजय मिश्रा, आरिफ शहडोली के सामने हुई। 
जिसको देखकर सभी ने खूब तालियां बजाई एवं सराहा गया फिल्म की निर्माता निर्देशक श्रीमती सुषमा सुनील आनंद एवं कलाकर पंकज चतुर्वेदी, संजय रजक, डाॅ केदारनाथ शर्मा, सुनील आनंद व कृष्णा आनंद सहित अन्य साथी रहे। फिल्म का उद्देश्य भारतीय एकता, अखंडता बनायें रखने एवं सभी को मिलजुल के रहने का संदेश दे रही हैं। 

सभी कलाकारो एवं फिल्म निर्देशको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वसारी फिल्म फेस्टिबल के लिए नामांकित किया गया। फिल्म की सफलता के लिए सभी लोगो ने बधाईयां प्रेषित की हैं। दमोह से ही राजनंदनी बैनर के तले निर्मित ‘‘अफसोस एक सोच’’ लघु फिल्म के निर्माता अभिषेक आनंद एवं अन्य कलाकार, वर्षा लता, बाॅबी, विजय एवं समस्त टीम को भी सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

1 Comments