Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस अब जबलपुर होकर नैनपुर तक चलेगी.. बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर टीकमगढ़ सागर दमोह आज से सीधे जबलपुर नैनपुर जंकशन से जुड़ेगे.. यहां से कान्हा किसली और नागपुर जाना भी होगा आसान..

 खजुराहो एक्सप्रेस अब जबलपुर होकर नैनपुर तक चलेगी
दमोह। उदयपुर से खजुराहो के बीच सप्ताह में 3 दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 2 दिसंबर से जबलपुर तक बढ़ाने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया था लेकिन जबलपुर में प्लेटफॉर्म विस्तार का कार्य चलने की वजह से पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा बीना से जबलपुर के बीच इस ट्रेन की टाइमिंग का टाइम टेबल जारी नहीं किए जाने से असमंजस के हालात बने हुए थे। लेकिन आखिरकार लोगों की डिमांड को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे को ट्रेन के संचालन हेतु हरी झंडी देना पड़ी है और यह ट्रेन जबलपुर से नैनपुर तक जाएगी अर्थात बुंदेल खंड वासियों को महाकौशल के जबलपुर के अलावा मण्डला के समीप नैनपुर जंकशन तक रेल सुविधा से सीधे जुड़ने का पहली बार मौका मिल गया है। यहां से कान्हा किसली और नागपुर जाना भी होगा आसान

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा खजुराहो से नैनपुर के बीच सप्ताह में 3 दिन 20 फेरों के लिए चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग जारी कर दी गई है। प्रत्येक सोमवार बुधवार और गुरुवार को खजुराहो से रात 11:00 बजे रवाना होने वाली यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे आगासौद पहुंचेगी यहां से 5:15 बजे सागर 6:30 बजे दमोह 8:00 बजे मुड़वारा 9:45 बजे जबलपुर से कछपुरा होते हुए दोपहर में 1:10 पर नैनपुर पहुंचेगी। 

नैनपुर से प्रत्येक मंगलवार गुरुवार और शुक्रवार को शाम 4:30 बजे रवाना होकर 19:55 बजे जबलपुर 21:15 बजे मुड़वारा 2248 पर दमोह 2350 पर सागर होते हुए 1:20 पर आगासोत पहुंचेगी। यहां से ललितपुर टीकमगढ़ छतरपुर होते हुए सुबह खजुराहो पहुंचेगी। आपको बता दें कि स्पेशल ट्रेन कुल 20 फेरों के लिए चलाई जा रही है तथा यदि इस ट्रेन को अच्छे यात्री मिले तो ऐसे आगे नियमित भी कर दिया जाएगा
 विशेष तौर पर पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर उदयपुर से खजुराहो आने वाले पर्यटकों को खजुराहो से जबलपुर भेड़ाघाट की यात्रा सुलभता से कराने के लिए ट्रेन चलाई जा रही है। वहीं नैनपुर तक बढ़ा दिए जाने से मण्डला और कान्हा किसली जाने वाले पर्यटकों को भी सुविधा प्राप्त हो सकेगी। जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस गाड़ी को नैनपुर तक बढ़ा दिए जाने से दमोह सागर सहित बुंदेलखंड वासियों को पहली बार मंडला नैनपुर आंचल से जुड़ने का सीधा मौका मिला है, यहां से कान्हा किसली और नागपुर जाना भी आसान होगा, उसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। अटल राजेंद्र जैन

Post a Comment

0 Comments