निर्यापक मुनिश्री समय सागर की मलहरा में भव्य आगवानी
इस दौरान कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया सुनील वेजिटेरियन सहित दमोह जैन समाज के अनेक लोगों की मौजूदगी रही। सोमवार को बड़ा मलेहरा में मुनिश्री समय सागर जी महाराज संघ की भव्य मंगल अगवानी की गई।
आचार्य श्री का 48 वा पदारोहण मुनि संघ के सानिध्य में 14 को
बड़ा मलहरा। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनिश्री समय सागर जी महाराज का संघ सहित टीकमगढ़ के बधाजी की ओर मंगल विहार चल रहा है। दमोह जिले के कुंडलपुर में चातुर्मास पूरा करने के बाद पटेरा हटा होते हुए वनांचल के गांव रजपुरा में मुनि संघ की भव्य अगवानी व आहारचर्या के बाद मंगल बिहार सिलापरी हो गया था।छतरपुर जिले में प्रवेश के साथ रविवार को बाजना में मुनि संघ की भव्य मंगल आगवानी यहां पहले से विराजमान जन संत निरंजन सागर महाराज के संघ द्वारा की गई थी। बाजना में आहार चर्या के उपरांत रविवार दोपहर मुनि श्री समय सागर जी महाराज का संघ प्रसिद्ध क्षेत्र भीमकुंड पहुंचा। जहां उन्होंने भीमकुंड का नजारा देख तथा यहा की प्राचीनता के संदर्भ में जानकारी ली।
आचार्य श्री का 48 वा पदारोहण मुनि संघ के सानिध्य में 14 को
श्री दिगम्बर जैन शिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि में 14 नवम्बर को प्रातः 7.30 बजे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 48 वां आचार्य पदारोहण समारोह मुनि श्री समय सागर जी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। द्रोणागिरी प्रबंध समिति के मंत्री भागचंद जैन ने बताया कि परम् पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ शिष्य मुनि श्री समय सागर जी महाराज का ससंघ दिनांक 12 नवम्बर को 3 बजे मंगल प्रवेश होगा।
13 को पर्वत की वंदना ,महामस्तकाभिषेक,दीक्षा स्थली पर संघ समव शरण की भक्ति, प्रवचन, 14 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे संयम कीर्ति स्तम्भ का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होगा। 7.30बजे आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का 48 वां आचार्य पदारोहण का भव्य समारोह (चौबीसी परिसर) मैं आयोजित किया गया है।जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील सजातीय बंधुओं से की गई है। इस अवसर पर सभी से अपने अपने नगरों से पूजन थाल सजाकर लाकर आचार्य पदारोहण दिवस के अवसर पर भक्ति सहित पूजन का लाभ प्राप्त करने की विनम अपने क्षेत्र कमेटी के द्वारा की गई है। राजेश रागी की रिपोर्ट
0 Comments