Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की ग्राम स्वराज पद यात्रा से लौट रहे प्रचार वाहन और ट्रक में भीषण भिड़ंत.. टोल प्लाजा के पास आमने-सामने की टक्कर से बने अफरा तफरी के हालात.. दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, ड्राईवर घायल..

 ग्राम स्वराज यात्रा से लौट रहे प्रचार वाहन और ट्रक में भिड़ंत
दमोह। केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल के ग्राम स्वराज पद यात्रा के समापन उपरांत वापस लौट रहा प्रचार वाहन टाटा मैजिक की शनिवार रात कोटातला टोल प्लाजा के पास स्वराज माजदा ट्रक से भिड़ंत ओ जाने का घटनाक्रम सामने आया । हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और देर तक अफरा तफरी के हालात बने रहे। 
बताया जा रहा हैै कि टाटा मैजिक प्रचार वाहन में सिग्रामपुर से लौटनेेे वाले लोगों मैं कुछ कलाकार भी शामिल थे जो हादसे के बाद बाल बाल बच गए। रात करीब 8.30 बजे हुए हादसे के बाद जबलपुर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों वाहनों के ड्राइवरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। ट्रक दमोह से जबलपुर की ओर जा रहा था जबकि टाटा मैजिक जबलपुर तरफ से दमोह आ रही थी।
 मामला केंद्रीय मंत्री की ग्राम स्वराज पद यात्रा से जुड़े वाहन की टक्कर का था। इसलिए इसको दबाने छुपाने की कोशिश में खबरचियों से लेकर पुलिस भी लगी रही। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर रोड टोल बेरियर पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे के बाद देर तक भीड़ लगी रही ओर लोग जानकारी लेने की कोशिश करते रहे।
इस जोरदार भिड़ंत की वजह स्वराज पदयात्रा प्रचार वाहन की स्पीड अत्यंत तेज होने तथा सामने से आ रहे स्वराज माजदा ट्रक द्वारा साइड नहीं दिया जाना बताया जा रहा है। वहीं हादसे में टाटा मैजिक में सवार महिलाओं सहित लोगों के बाल बाल बच जाने को नवरात्र में माता रानी की कृपा माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments