रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखो का चूना लगाया -
दमोह/भोपाल/ ग्वालियर। बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर झांसा देकर लाखो रुपये ठगने वाली एक शातिर महिला को दमोह पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ठगी के शिकार युवको का कहना है कि नौकरी का झांसा देने के बाद उनसे लाखो की रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी की गई है। जबकि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ग्वालियर निवासी ममता रैकवार नाम की यह महिला भोपाल की विनीता राव को गिरोह का सरगना बताने के साथ उसके रेलवे में अधिकारी होने और बड़े अधिकारियो से संबन्ध होने की बात भी कर रही है। यदि पुलिस इस महिला के बयानों के आधार पर गहराई से छानबीन करती है तो रेलवे में नोकरी के नाम पर लंबे समय से फर्जीवाड़े करने वाले गिरोह का खुलासा होने में देर नही लगेगी। फिलहाल पहली नजर में जालसाजी के तार रेलवे के कतिपय लोगो से जुड़ते नजर आ रहे है।
इस जालसाज महिला के गिरोह से जुड़े और साथियों के बारे में फिलहाल पता नहीं लग सका है। उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला एक बड़ा गिरोह है लंबे समय से कार्य कर रहा है। फिलहाल पुलिस के जाल में फंसी यह महिला भी भोपाल की विनीता राव का नाम ले रही है। जिसके रेलवे के अफसरों से खास ताल्लुकात बताए जा रहे है। यदि पुलिस गहराई से छानबीन करें तो इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने तथा रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर संचालित नेटवर्क का पूरी तरह से भंडाफोड़ होने में देर नही लगेगी।
0 Comments