कलाकारों की रंगा रंग प्रस्तुतियों से हुआ शुभारंभ-
तीन दिवसीय बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार के पहले दिन ऋचा पाठ एवं शंख वादन पं.विपिन मिश्रा दरभंगा बिहार,कथक नृत्य सुश्री शैलजा नलवडे एवं समूह द्वारा उज्जैन,बधाई नृत्य सुश्री रागिनी ठाकुर एवं दल दमोह,ढिमरयाई नृत्य चुन्नी लाल रैकवार,बुन्देली भाव नृत्य विजय नायडू एवं दल कटनी,बरेदी नृत्य मनीष यादव एवं दल सागर,कांगड़ा नृत्य प्रीतम रजक एवं दल सागर,राई नृत्य रामसहाय पांडे एवं दल सागर, नृत्य मोहन यादव एवं दल बॉदकपुर,गुटुम्ब बाजा नृत्य माया राम एवं दल डिंडोरी एवं गौड़ी नृत्य उ.म.क्षे.सां. केन्द्र, प्रयागराज द्वारा गौड़ी नृत्य की शानदार मन मोहक प्रस्तुती ने आमजन का मन मोहा।
इस अवसर पर हटा विधायक पी एल तंतुवाय, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने बांदकपुर में इस आयोजन की शुरूआत कराने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रयासों को साधुवाद देते हुए कलाकारों को बधाईया दी। कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, निज सचिव रमेश पटले, रूपेश सेन, बृज गर्ग, मनीष सोनी, रामकृपाल पाठक, सीतू पंडा, रामसिंह ठेंकेदार, सुनील डबुलया, अनुपम सोनी, प्रशांत जड़िया, मोन्टी रैकवार, शशांक लोधी, केदारनाथ दुबे, डिम्हा जी, विजय दुबे, राम प्रताप दुबे, वीरू नेमा, सिक्कू गुप्ता, रघु गुप्ता, अंजुल खरे, कृष्णा तिवारी, अखलेश गोस्वामी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।
दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को केंद्र सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाए जाने के साथ जिले में सांस्कृतिक गतिविधिया का आगाज नजर आने लगा है। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवागमन साधनों में वृद्धि खासतौर पर रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी का फिलहाल सभी को इंतजार है।दमोह। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय भारत) द्वारा प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बॉदकपुर मे बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार का शुभारम्भ भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक पूजन कर किया गया। सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर के द्वारा स्वागत और अतिथियों ने दीप-प्रज्वलन कर स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री माननीय प्रहलाद पटेल की पहल पर ही बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से दमोह की प्रतिभाओं को आगे अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर हटा विधायक पी एल तंतुवाय, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने बांदकपुर में इस आयोजन की शुरूआत कराने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रयासों को साधुवाद देते हुए कलाकारों को बधाईया दी। कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, निज सचिव रमेश पटले, रूपेश सेन, बृज गर्ग, मनीष सोनी, रामकृपाल पाठक, सीतू पंडा, रामसिंह ठेंकेदार, सुनील डबुलया, अनुपम सोनी, प्रशांत जड़िया, मोन्टी रैकवार, शशांक लोधी, केदारनाथ दुबे, डिम्हा जी, विजय दुबे, राम प्रताप दुबे, वीरू नेमा, सिक्कू गुप्ता, रघु गुप्ता, अंजुल खरे, कृष्णा तिवारी, अखलेश गोस्वामी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।
0 Comments