ग्राम स्वराज पद यात्रा पथरिया से खोजाखेरी पहुंची-
दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा का तीसरे दिन पथरिया पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। मार्ग में अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। स्वागत के चलते करीब पांच किलोमीटर का रास्ता पार करने में करीब तीन घंटे का समय लग गया। इसके पूर्व बांसाकला में श्री हनुमान मंदिर में दर्शन कर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में पौधरोपण करने के साथ ही नजदीक निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
ग्राम बेलखेड़ी में यात्रा का भोजन विश्राम हुआ। यहां प्रख्यात गांधीवादी चिंतक और विचारक ओ राजगोपाल यात्रा में शामिल होने पहुंचे। यात्रा में युवा नाट्य मंच के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की और यात्रा में पैदल चलकर गांधीजी के विचारों के संवाहक बनें। यात्रा में विधायक धर्मेन्द्र लोधी, पीएल तंतुवाय, पूर्व विधायक सोनाबाई, लखन पटेल, यात्रा प्रभारी राजेन्द्र गुरु, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, खडगराम, भाजपा जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, बृज गर्ग, रमन खत्री, गोपाल पटेल, मनीष सोनी, अनुपम सोनी, प्रीतम सिंह लोधी, गुड्डू पटेल, नरेन्द्र दुबे, नरेन्द्र बजाज, प्रीतम चौकसे, मनीष तिवारी, मोन्टी रैकवार, शशांक लोधी, नर्मदा सिंह एकता, कविता राय, प्रतिभा तिवारी, वर्षा रैकवार, बबली विश्वकर्मा, शैलजा हजारी, अर्चना जैन, अनीता खरे, चन्द्रवती अठया, गोपाल सिंह ठाकुर, जबेरा, इमरान खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों ने उत्साह के साथ शामिल होकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी ने बताया कि 19 अगस्त को खौजाखेड़ी से दमोह नगर मे प्रवेश करेगी,जो इमलाई चौराहा,रेलवे ओवर ब्रिज,पलंदी चौराहा,बडापुल,यशवंत चौक,पठानी मुहल्ला, हरसिद्धी माता मंदिर, गुरूदारा बजरिया वार्ड नं 03, बिलवारी मुहल्ला, सांई मंदिर, चमन चौक, पुराना थाना, टाॅकीज तिराहा, घंटाघर, अम्बेडकर चौक ,कीर्ति स्तम्भ, भाजपा कार्यालय से वीरांगना रानीअवंती बाई लोधी जी की प्रतिमा सांसद निवास पर ग्राम स्वराज पद यात्रा का समापन होगा। उन्होंने दमोह नगर के समस्त आमजनों से ग्राम स्वराज पद यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
0 Comments