पुरातत्व संग्रहालय में रूकमणी देवी मूर्ति को खोला गया
हटा विधायक पीएल तंतुबाय, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वमी आदि की उपस्थिति में गुरूवार शाम बाक्स का ढक्कन हटाकर माता रूकमणी की मूर्ति को आम दर्शकों के लिए ओपन कर दिया गया। इस दौरान विधिवत् पूजन अर्चन करके सभी उपस्थित जनों ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। हटा विधायक पीएल तंतुवाय का कहना था कि कुंडलपुर के मठ में माता रूकमणी की मूर्ति को स्थापित करने के लिए जल्द ही सभी लोग मिलकर विस्तृत चर्चा कर आगे की रणनीति बनायेंगे। सांसद प्रतिनिधि डाक्टर आलोक गोस्वामी ने इतनी भारी मूर्ति के 2002 में कुंडलपुर मठ से चोरी हो जाने को संदेहास्पद बताते हुए कहां कि यह जांच का विषय है कि इतनी भारी प्रतिमा चोरी कैसे हुई।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष बहादुर पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष बृज गर्ग, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोपाल पटेल, मनीष सोनी, राकेश दुबे, अनुपम सोनी, मोन्टी रैकवार, रामकली तंतुवाय, प्रतिभा तिवारी, वर्षा रैकवार, राजेश ताम्रकार, कृष्णा पटेल, राहुल चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
बांदकपुर में बुन्देली बरखा बहार 23 से 25 अगस्त तक-
दमोह। केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर उतर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद द्वारा बुंदेलखंड की लोक सांस्कृतिक विरासत को समर्पित बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार का तीन दिवसीय आयोजन 23 से 25 अगस्त तक किया जा रहा है। बॉदकपुर के रुद्र मैदान मे होने जा रहे इस समारोह का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी दी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि डा आलोक गोस्वामी, भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी की खास मौजूदगी रही।
इस तीन दिवसीय सांस्कृतिकउत्सव मे बुंदेलखंड अंचल के परम्परागत लोकगीतों, लोक नृत्यो, भजन व बुन्देली गीतों की मनोहारी प्रस्तुतियॉ प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी। प्रथम दिवस 23 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्री गणेश बिहार प्रांत के दरभंगा जनपद से आये विपिन मिश्र एवं दल के द्वारा वैदिक ऋचा पाठ, स्वस्ति वाचन एवं शंखनाद से संस्कृति कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इसी दिन उज्जैन की सुश्री शैलजा नलवडे द्वारा शिव एवं सावन पर आधारित कथक नृत्य व दमोह की रागिनी ठाकुर एवं दल का मांगलिक अवसरों पर किया जाने वाला बधाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जावेगी।
दमोह। कुंडलपुर स्थित प्राचीन मठ से वर्ष 2002 में चोरी हुई रूकमणी देवी की प्रतिमा राजस्थान से बरामद होने के बाद पिछले 16 साल से विदिशा जिले के ग्यारसपुर संग्राहलय में रखी हुई थी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के प्रयासों से इस प्राचीन प्रतिमा को अब दमोह स्थित प्राचीन संग्राहलय भेज दिया गया है। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी किए जाने वाले अगले आदेश तक फिलहाल यह प्रतिमा दमोह के रानी दमयंती संग्राहलय की
तब तक शोभा बढ़ाएगी। जब तक कुंडलपुर में मठ व्यवथित होने के साथ वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाते।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष बहादुर पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष बृज गर्ग, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोपाल पटेल, मनीष सोनी, राकेश दुबे, अनुपम सोनी, मोन्टी रैकवार, रामकली तंतुवाय, प्रतिभा तिवारी, वर्षा रैकवार, राजेश ताम्रकार, कृष्णा पटेल, राहुल चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
बांदकपुर में बुन्देली बरखा बहार 23 से 25 अगस्त तक-
दमोह। केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर उतर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद द्वारा बुंदेलखंड की लोक सांस्कृतिक विरासत को समर्पित बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार का तीन दिवसीय आयोजन 23 से 25 अगस्त तक किया जा रहा है। बॉदकपुर के रुद्र मैदान मे होने जा रहे इस समारोह का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी दी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि डा आलोक गोस्वामी, भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी की खास मौजूदगी रही।
इस तीन दिवसीय सांस्कृतिकउत्सव मे बुंदेलखंड अंचल के परम्परागत लोकगीतों, लोक नृत्यो, भजन व बुन्देली गीतों की मनोहारी प्रस्तुतियॉ प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी। प्रथम दिवस 23 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्री गणेश बिहार प्रांत के दरभंगा जनपद से आये विपिन मिश्र एवं दल के द्वारा वैदिक ऋचा पाठ, स्वस्ति वाचन एवं शंखनाद से संस्कृति कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इसी दिन उज्जैन की सुश्री शैलजा नलवडे द्वारा शिव एवं सावन पर आधारित कथक नृत्य व दमोह की रागिनी ठाकुर एवं दल का मांगलिक अवसरों पर किया जाने वाला बधाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जावेगी।
कार्यक्रम शुभारम्भ अवसर पर संस्कृति और पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा विधायक पी एल तंतुवाय, पथरिया विधायक रामबाई सिंह, दमोह नपा अध्यक्ष मालती असाटी आदि की खास मौजूदगी रहेगी। पत्रकार वार्ता में सांसद प्रतिनिधि डा आलोक गोस्वामी, इन्द्रजीत ग्रोवर, मनीष सोनी, अनुपम सोनी, मोन्टी रैकवार, अखलेश गोस्वामी, राजीव अयाची, प्रशांत जड़िया, श्रेया मरोठी, भूपेंद्र जैन सहित कला जगत से जुड़े अनेक युवाओं की मौजूदगी रही।
0 Comments