Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

रहली के अनंतपुरा से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की ग्राम स्वराज पद यात्रा शुरू.. शुभारंभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री जयंत मलैया और भूपेंद्र सिंह सहित भाजपा के अनेक नेताओ की रही मौजूदगी..

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा शुरू
रहली, सागर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती और राष्ट्र नायक अटल बिहारी बाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मन्त्री प्रहलाद सिंह पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा का अनंतपुरा में आयोजित कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हो गया। 
चार दिन तक चलने वाली यह पद यात्रा दमोह संसदीय क्षेत्र के रहली गढ़ाकोटा, पथरिया विधान सभा क्षेत्र से करीब 100 किलोमीटर क्षेत्र का मार्ग तय करते हुए दमोह पहुंचकर यह पद यात्रा संपन्न होगी। मार्ग पर यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पौधरोपण करके इसकी अमिट छाप और स्मृति छोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पार्टी के सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में पद यात्राएं करने शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित करने के दिशा निर्देशों के चलते दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा 4 दिन पदयात्रा का अनंतपुरा में विधिवत शुभारंभ हो गया।
इस अवसर पर मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ सिंह, सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व विधायक लखन पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सांसद समर्थकों की मौजूदगी रही।
19 अग. को अवंती बाई प्रतिमा स्थल पहुंच संपन्न होगी
 वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती के अवसर पर प्रारंभ यह पदयात्रा 16 अगस्त को चांदपुर, मुड़िया टोला, छिरारी, बगासपुरा, गोपालपुरा, गुणा होते हुए बलेह पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम उपरांत 17 अगस्त को बलेह से घाट पिपरिया, गुंजोरा, उदयपुरा, मोठार तिराहा, गढ़ाकोटा, दतपुरा तिराहा, खेजरा तिराहा होते हुए बांसा कला पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम उपरांत 18 अगस्त को पुनः प्रारंभ होकर पथरिया, बेलखेड़ी, नौरू तिराहा, मारा तिराहा, छापरी, सदगुवा तिराहा, सेमरा तिराहा, जोरतला से खोजा खेड़ी पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के उपरांत 19 अगस्त को पुनः प्रारंभ होकर परसोरिया ईमलाई चौराहा होकर पथरिया फाटक ओवरब्रिज से दमोह में प्रवेश करेगी। पलन्दी चौराहा से बड़ापुल, यशवंत चौक, गांधी गुरुद्वारा, चमन चौक, पुराना थाना, टॉकीज चौराहा घंटाघर, अंबेडकर चौक, कीर्ति स्तंभ से वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी प्रतिमा स्थल पहुंचकर संपन्न होगी।

Post a Comment

0 Comments