Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर लोकायुक्त ने रोजगार सहायक और सचिव को.. 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.. पीएम आवास की दूसरी किस्त के लिए मांगी थी रिश्वत..

रिश्वतखोर रोजगार सहायक और सचिव रंगे हाथों पकड़े-
कटनी। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने एवज में रिश्वत मांगने वाले ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि आवेदक प्रीतम कौल निवासी ग्राम देवरी जनपद पंचायत बड़वारा जिला कटनी ने शिकायत की थी कि आरोपी गण बलराम पटेल रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देवरी तहसील बड़वारा और सुमित लाल यादव सचिव ग्राम पंचायत देवरी जनपद पंचायत बड़वारा जिला कटनी उसकी पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है। जिसके बाद लोकयुक्त टीम ने 19 अगस्त को पंचायत भवन देवरी जनपद पंचायत बड़वारा जिला कटनी पहुंचकर  क्रेप कार्रवाई करते हुए  5000 रुपये की रिश्वत लेते रोजगार सहायक एवं सचिव को  रंगे हाथों दबोच लिया। 
कार्यवाही करने वाली टीम में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक ऑस्कर किंडो, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, दिनेश दुबे शरद पांडे, आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments