Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

इश्कबाजी या एक फूल दो माली.. शराब दुकान के सामने सिपाहियों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी.. घायल का उपचार और दूसरे से पुलिस चौकी में पूंछतांछ जारी...

 शराब दुकान के सामने चाकूबाजी में सिपाही घायल-
दमोह। जिले में पदस्थ दो सिपाहियों के बीच दिनदहाड़े शराब दुकान के बाहर हुआ विवाद चाकूबाजी तक पहुंच जाने का सनसनी खेज घटनाक्रम सामने आया है। चाकू लगने से घायल एक आरक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दूसरे आरक्षक के पुलिस चौकी पहुच जाने की जानकारी सामने आई है। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप के हालात बने हुए हैं। तथा जानकारी देने के बजाय सभी चुप्पी साधे हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर जबलपुर नाका अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर पुलिस के दो आरक्षकों के बीच हुआ विवाद चाकूबाजी तक पहुंच गया। बाद में घायल आरक्षक राजेश अहिरवार को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी लगने पर जबलपुर नगर चौकी प्रभारी नीतू खटीक, आरआई तथा कोतवाली टीआई आरके गौतम जिला अस्पताल पहुंचे। इधर दूसरे आरक्षक ऋतुराज अहिरवार के जबलपुर नाका चौकी में होने तथा उससे चौकी प्रभारी द्वारा पूछताछ की जा रही है। 

पहली नजर में सिपाहियों की जंग का यह विवाद शराब खोरी लग रहा है। जबकि सूत्रों की माने तो इस विवाद की जड़ इश्कबाजी है। कुछ लोग इसे "एक फूल दो माली"  जैसे फिल्मी क्लाइमैक्स की उपमा देते भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले में कुछ भी कहने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में शराब दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चाकूबाजी की तस्वीर साफ होने की उम्मीद की जा सकती है।  इस सनसनी खेज वारदात के ताजा अपडेट के साथ जल्द मिलते हैं

Post a Comment

0 Comments