युवा मोर्चा अर्थी आंदोलन में 50 युवा भी नहीं जुड़ पाए
दमोह। मप्र में कमलनाथ सरकार को वचन पत्र की याद दिलाते हुए किए गए वायदों को पूरा कराने युवा मोर्चा द्वारा किये गए अर्थी आंदोलन में 50 युवाओ की भीड़ जोड़ने में भी युवा मोर्चा नाकाम रहा। वहीं इस दौरान शहर के हृदय स्थल घंटा घर पर युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा की गई नौटंकी चर्चा का विषय बनी रही।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वचन पत्र में किए गए वायदों को याद दिला कर पूरा कराने की मनसा जताते हुए युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को प्रदेश में सभी स्थानों पर वचन पत्र की अर्थी आंदोलन किया गया था। इसी कड़ी में दमोह जिला मुख्यालय पर जिला भाजपा कार्यालय से निकाले गए अर्थी जलूस में 50 युवा भी नहीं जुड़ पाए। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष से लेकर अनेक पदाधिकारी नदारद रहे। जबकि कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति में पदाधिकारियों के लंबे चौड़े वक्तव्य देखने को मिले।
जारी विज्ञप्ति में आंदोलन में शामिल जिन नेताओं के नाम जारी किए गए उनमें भाजपा के जिला महामंत्री रमन खत्री, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, महामंत्री भारत यादव, उपाध्यक्ष विवेक बल्लेबाज, अभिषेक राय, मोंटी रैकवार, हरि रजक, अरुण सोनी पंकज जड़िया श्याम दुबे मनीष असाटी बाल कृष्ण यादव सोनू चौरसिया दीपक केसरवानी सौरभ विश्वकर्मा परशु सोनी, गीतेश अठ्ठिया, दिनेश राठौर, हरि रजक, महेंद्र अहिरवार महेंद्र राठौर, अखिलेश ठाकुर, सत्संग सिंह लोधी, वीरेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र रोहित, राजेंद्र अहिरवार, कल्याण पटेल, आकाश पटेल, अरविंद रजक, कृष्णा गुप्ता, शिवम गुप्ता, श्रीराम ठाकुर, मोहिनीश जड़िया और सुबोध राही शामिल बताये गए।
युवा मोर्चा के इस बहुचर्चित आंदोलन में युवाओं की भीड़ नहीं जुट पाने की एक वजह युवा मोर्चा के ही सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तक इसकी सूचना नहीं पहुंच पाना बताया जा रहा है। वही भाजपा के प्रदेश की सत्ता से बेदखल होने तथा पिछले दिनों भोपाल में हुई राजनीतित ड्रामेबाजी के बाद अनेक अवसरवादी नेता ठेकेदार भाजपा के कार्यक्रम आंदोलन से दूरी बनाते नजर आने लगे हैं।
0 Comments