Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे कुंडलपुर.. बड़े बाबा के दर्शन कर लिया छोटे बाबा मुनिश्री समयसागर का आशीर्वाद..

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे बड़े बाबा के दरवार में-
दमोह। संसद के बजट सत्र में भाग लेने के बाद दमोह पहुंचे स्थानीय सांसद और केंद्रीय पर्यटन विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल कुंडलपुर पहुंचे। जहा उन्होंने पहाड़ी पर निर्माणाधीन मंदिर में पहुंचकर पूज्य बड़े बाबा के दर्शन किए तथा यहां विराजमान छोटे बाबा के भ्राता पूज्य मुनि श्री समय सागर जी महाराज के संघ सहित दर्शन करके श्रीफल भेट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री श्री पटेल का परंपरा अनुसार स्वागत किया। इस दौरान श्री पटेल के साथ दमोह से पहुचे वरिष्ठ समाजसेवी श्रेणिक बजाज एवं दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज ने भी बड़े बाबा के दर्शन कर पूज्य मुनि श्री का आशीर्वाद लिया। 
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद श्री पटेल दूसरी बार दमोह आए हैं प्रथम बार लगातार व्यवस्थाओं के बावजूद वह कुंडलपुर नहीं पहुंच सके थे। लेकिन आज सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस से दमोह आगमन के बाद उन्होंने विश्राम को प्राथमिकता देने के बजाय कुंडलपुर की ओर रुख किया। तथा प्रातः बेला में बड़े बाबा और छोटे बाबा के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments