Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

लायंस क्लब के रक्तदान शिविर में 32 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल में डोनेट.. कलेक्टर सहित गणमान्यजन हुए शामिल.. रोटरी क्लब ने कुंडलपुर पहाड़ी पर फल एवं छायादार 52 पौधों का रोपण किया..

रक्तदान के लिए आगे आए लायंस क्लब पदाधिकारी
दमोह। रक्त दान से अच्छा कोई दान नहीं है, यह श्रखंला अनवरत चलती रहेगी, जिससे हमारे जिला अस्पताल में जरूरतमंद मरीज को ब्लड समय पर मिलता रहेगा, अस्पताल में कभी ब्लड की कमी नहीं आयेगी, इससे अच्छा दान का कोई और मौका हो नही सकता, जिसमें आप किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकते है। इस आशय की बात आज कलेक्टर तरूण राठी ने लायंस क्लब द्वारा आयोजित बृहद रक्तदान शिविर में कही। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी, आरएमओ डॉ. दिवाकर पटैल, डॉ. पी.सी.स्वर्णकार, डा अमित प्रकाश जैन लायन्स क्लब के अध्यक्ष कैप्टन वाधवा, डा रितु दुआ, मनोज टण्डन, नरेंद्र बजाज, सचिव दीपक सिंघानिया सहित अन्य लासंस पदाधिकाकारियों व सदस्य मौजूद रहे। 
  कलेक्टर तरूण राठी ने कहा लायंस क्लब द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है। उन्होने जब मुझसे आग्रह किया कि मैं आऊ और देखू इसलिए मै आज यहाँ पर आया हूँ मेरा आग्रह है लायंस क्लब द्वारा ब्लॉक स्तर पर भी ब्लड डोनेट कैंप आयोजित किये जाये, इस कार्य में प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा अधिकारी-कर्मचारी भी ब्लड डोनेट करेगें। पूरी जाँच के बाद ही ब्लड डोनेट किया जायें, जो अस्वस्थ्य हो उसको ब्लड डोनेट नही करना चाहिए। श्री राठी ने कहा ब्लड डोनेट करने हम सबको आगे आना चाहिए।
इस शिविर में लगभग 32 यूनिट रक्तदान करने वाले सदस्यों में लायंन सुधीर असाटी, ला. सतीश बोहरे, ला. राजीव खत्री, ला. राजेंद्र अग्रवाल, ला. मनोज टंडन, कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रशांत जड़िया, इम्तियाज खान, आसिफ खान, लक्ष्मीकांत पौराणिक, आनंद कुमार गुप्ता, संतोष देवनाथ, राम मिश्रा, दीपक जैन, गौरव पटेल, कोदुलाल विश्वकर्मा, अखिलेश रजक, रामा गुप्ता, नीलू अग्रवाल, भरत कहार, सुजीत राज, अभिषेक गोयल, डां  रितु दुआ, मीता टंडन, दिनेश गोस्वामी प्रधान आरक्षक ट्राफिक, कैप्टन दविंदर सिंह वाधवा, सोनू, कुंजबिहारी असाटी, कौशलेन्द्र पांडे, सोनू रैकवार, ट्राफिक पुलिस के हैड कानेस्टबिल दिनेश गोस्वामी  के अलावा शहर के अनेक समाज सेवी संगठनो व गणमान्य नागरिकों ने भी अपना-अपना रक्तदान किया। 

 उल्लेखनीय है विगत दिनों कलेक्टर श्री राठी ने स्वयं और उनके मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को ब्लड डोनेट करने अभियान चलाया था और जिला प्रशासन के अनेक अधिकारियों, मीडियाजनों सहित अनेक नागरिकों ने ब्लड डोनेट किया था। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिये आज अनेक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, एनजीओ भी आगे आकर जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेट कैम्प में हिस्सा लेकर ब्लड डोनेट कर रहे है।
रोटरी क्लब द्वारा कुंडलपुर में 52 पौधे पेड़ लगाए गए-
दमोह। पर्यावरण संरक्षण हेतु रोटरी क्लब दमोह द्वारा सिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर में आज वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब दमोह के समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा बड़े बाबा मंदिर प्रांगण में नीम, करंज, बेल आदि के 52 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हूरा, रोटरी क्लब दमोह अध्यक्ष राकेश अहिरवाल, सचिव संजय जैन अरिहंत,  अजित जैन, राजेन्द्र सेठिया, महेंद्र जैन ने सहयोग प्रदान किया।
 इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों ने बड़े बाबा मंदिर समिति से इन पौधों की समुचित देखभाल करने का आग्रह किया ताकि उचित रख रखाव से इन पौधों का सही तरीके से संरक्षण हो सके। इस पुनीत कार्य में बड़े बाबा मंदिर समिति द्वारा सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा इस वर्षा ऋतु में अब तक 342 पौधों का रोपण किया जा चुका है जिसमें दमोह शहर के चारों ओर स्तिथ विभिन्न राजमार्ग, ग्रामीण सड़क मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया है। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने हेतु कृतसंकल्पित है। रोटरी क्लब दमोह का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अजित सिंह राजपूत की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments