Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कोड़ल के कल्चुरी कालीन शिव मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहां.. मप्र में गाईडों के लिये द्विभाषी और टीचर्स स्टेडिंग कोर्स केंद्र दमोह में खुलेगा.. विधायक राहुल सिंह ने 739 स्कूली बच्चों को साइकिल बांटी..

केंद्रीय मंत्री पटेल कलचुरी कालीन शिव मंदिर पहुंचे-
दमोह। स्थानीय सांसद और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल संसद सत्र अवकाश के बीच दमोह जिले के प्राचीन स्थलों के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने तेंदूखेड़ा ब्लाक के कोडल गांव पहुंचकर कल्चुरी कालीन शिव मंदिर का जायजा लिया। इस मौके पर श्री पटेल ने कहां कि कलचुरी राजाओं द्वारा बनवाई यह ऐतिहासिक धरोहर है, किवदन्तियों इस बात की आती है। हमारी कोशिश होगी कि कोड़ल का यह स्थान एक केन्द्र बिन्दु बन जाये। दमोह में गाईडों के लिये द्विभाषी और टीचर्स स्टेडिंग का कोर्स केंद्र शुरू कराने की बात करते हुए श्री पटेल ने कहां कि मप्र के लोग दमोह में आकर वह कोर्स करेंगे। 
 केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा उन्होंने कहा हमारे यहां बच्चों को एक फैलोसिपी की स्कारशिप मिलती है, हमारे यहां के लोग नागपुर जाते है या इलाहाबाद जाते है। इस देश में 70 प्रतिशत पर्यटन स्थल है, यह बहुमूल्य पूज्यनीय धरोहर है। पुराने मंदिर, पुरानी स्मृतियां, यह उन्हीं स्थानों पर मिलती है, जहां विकास आज की तारीख में है। यह चीज हम सबको सोचना चाहिये, जब यह मंदिर बना होगा, बनाने वाले कितने समृद्ध और मजबूत कैसे लोग रहे होंगे, जिन्होंने इस स्थान को चुना, ताकत थी, वैभव था, दृष्टि थी, वह समझ थी। इस मौके पर अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, विधायक धर्मेन्द सिंह लोधी, पूर्व विधायक लखन पटैल, एसडीएम गगन बिसेन, रूपेश सेन सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम के पूर्व में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पटैल ने कोड़ल मंदिर परिसर का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा पिछड़े पन में हमारी कुछ जीवन शैलियां रही होंगी उसमे कुछ खामियां आई हो सकती है और वह हमारे पराभाव का कारण बना, लेकिन हमारी उन्नति, हमारी समझ, हमारा सामर्थ यह पत्थर बताते है की जायदाद थी। जो चीज हमारे पास है वह दुनिया में कम लोगों के पास है। उन्होंने कहा हम सबकी यह कोशिश होनी चाहिये निजी फायदे तो जीवन में होते रहेंगे। लेकिन हमारी प्रतिष्ठा किस बात से बढ़ेगी इस ओर ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा व्यक्तिगत लाभ के लिये जीवन में कभी काम नहीं करना चाहिये। चाहे आप राजनीति, व्यापार या समाज सेवा करो, यह धारणा तोड़नी होगी। 
विधायक राहुल सिंह ने स्कूली बच्चों को साइकिल बांटी-
दमोह। विधायक राहुल सिंह आज जिले की विभिन्न माध्यमिक शालाओं यथा हाई स्कूल लक्ष्मण कुटी, ग्राम मुडिया माध्यमिक शाला, करैया रायपुर, माध्यमिक शला ढिगसर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलाई परसोरिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसा तारखेडा, भिमपुरा, धनगौर, इमलिया लांजी, उच्चतर एवं माध्यमिक विद्यालय जोरतला, माध्यमिक शाला भूरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलियाघाट और हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये।उन्होंने कहा पहले निःशुल्क साईकिल एवं पाठय पुस्तकें धीमी कार्यप्रणाली के चलते साल भर वितरित होती थी, लेकिन हमारी सरकार ने गंभीरता से लिया और जुलाई माह में ही शत-प्रतिशत वितरण पूर्ण हो चुका है। बीआरसी डॉ. रमेश अठया ने बताया कि आज 739 निःशुल्क साईकिल वितरित की गई है। 


विधायक राहुल सिंह ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का मानना है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, शिक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है।  विषम परिस्थिति के आभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित ना हो । इस आशय के विचार आज दमोह विधायक राहुल सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान निःशुल्क साइकिल वितरण के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा गणवेश और साईकिल बच्चो को समय पर प्राप्त होना जरूरी है जिससे बच्चे समय पर स्कूल आ सकें। प्रदेश में उत्कृष्ट कम्पनी की साईकिल का वितरण छात्रों को किया जा रहा है, इन साईकिलों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसी सभी परिस्थियों को सरकार गंभीरता से ले रही है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने कहा अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण लगन एवं इमानदारी से कार्य करें। 
 इस दौरान विकासखण्ड की शिक्षिका मणि जैन द्वारा रचित वात्सल्य धारा शिक्षाप्रद कहानियों की पुस्तक का विमोचन विधायक राहुल सिंह द्वारा किया गया। प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे ने किया।  इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पवन गुप्ता, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नितिन मिश्रा, सेवा दल अध्यक्ष बीरेन्द्र ठाकुर, उमाशंकर चोबे, धीरेन्द्र तिवारी, गोविंद सिंह, सुदामा सिंह, अनिल जैन, हुकुम पटैल, मिक्की चंदेल पार्षद, बीएसी नवनीत स्वामी, संजय सेठ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments