ट्रेन की चपेट में आने से किराना व्यापारी की दर्दनाक मौत-
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और हंड्रेड डायल 108 को सूचना दी गई उन्हें तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दमोह। मलैया मिल रेल फाटक के समीप रेल लाइन क्रॉस कर रहे एक बुजुर्ग किराना व्यवसाई की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो जाने का दर्दनाक घटना क्रम सामने आया है। मृतक की पहचान पक्का सिंधी कैंप निवासी रिजूमल लालवानी के तौर पर हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लालवानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य रिजूमल लंबे समय से गोली बिस्कुट किराना व्यवसाय से जुड़े थे। वह लंबे समय से अपने व्यवसाय के संदर्भ में सुबह दमोह से कटनी जाते थे तथा शाम को कटनी से वापस दमोह लौटते थे। आज भी वह कटनी से दमोह वापस लौटने के बाद रेलवे स्टेशन से पैदल ही रेलवे लाइन से होकर मलैया तरफ आ रहे थे। जहां से वह अपने घर सिंधी कैंप जाते। लेकिन उसके पहले ही वो ट्रेन की चपेट में आ गए।
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और हंड्रेड डायल 108 को सूचना दी गई उन्हें तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
1 Comments
Dukhad
ReplyDelete