सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय-
बैठक में परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक ने विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाही की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश अनुरूप की जा रही कार्रवाही से अवगत कराया। बैठक के दौरान जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्र नोहटा थाना के हथनी तिराहा, विसनाखेड़ी तिराहा, तेजगढ़ रोड़, गोपालपुर तिराहा, कुलुवा रोड, बनवार रोड और जबेरा थाना के घाना जलहरी चौराहा सड़क, हरदुआ, गहरा चण्डी चौपरा रोड तिराहा, कलहरा तेजगढ़ तिराहा, पिपरिया रोड, वंशीपुरा तिराहा, जबेरा वायपास, भैंसाघाट सिंग्रामपुर, फल कोमोड़, धमेटा तिराहा, लमतरा तिराहा, सिहोरा मझोली तिराहा तथा बटियागढ़ थाने के पाठक ढाबा, बड़ी चिराई घाटी, छोटी चिराई घाटी आदि सभी थाना क्षेत्रों के इस तरह के मार्गो पर प्रस्तावित कार्यो के बारे में चर्चा की गई जिसमें संकेतक दुर्घटना संभावित क्षेत्र, धीरे चलें, मुख्य मार्ग और ड्रम रखवाना, स्पीड ब्रोकर बनवाना आदि विषयों पर चर्चा कर कार्रवाही के लिए संबंधितों से कहा गया।
दमोह। जिले में सड़क दुर्घटनाएं हुई है, उन सभी संबंधित बस-वाहन चालकों के ड्राईविंग लायसेंस निरस्ती की कार्रवाही की जायें। शहर में जाम की स्थिति बनती है, वहां परिवहन, यातायात तथा नगरपालिका संयुक्त रूप से रणनीति तैयार कर कार्रवाही करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने पार्किंग के संबंध में चर्चा करते हुए नगरपालिका अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा परिवहन विभाग बस स्टेण्ड परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करायें, शिविर में विशेषकर नैत्र परीक्षण आवश्यक रूप हो, सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा परिवहन विभाग कस्बो (विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों) में चल रही बसों की फिटनेंस चैक करें, इस कार्यवाही में पुलिस की टीम भी साथ में रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा सड़क विभाग के अधिकारीगण यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करें। उन्होंने कहा सड़क के किनारे पेड़ों पर इंडिकेटर लगवाये जायें। अधिकारी आपसी समन्वय से क्षेत्रों का भ्रमण करें, जहां जरूरत हो कार्रवाही करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट भी दें। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि शहर में मार्गो में साईनेज लगाये जायें, मार्ग पर गाड़ी खड़ी की जायें तो चालानी कार्रवाही की जायें। उन्होने बस ऑपरेटर्स से कहा जिले में एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं, वे भी चालकों को आगाह करें, उन्हें अवगत करायें अब सड़क दुर्घटना में नये प्रावधानों के तहत कार्रवाही की जायेगी।
बैठक में परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक ने विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाही की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश अनुरूप की जा रही कार्रवाही से अवगत कराया। बैठक के दौरान जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्र नोहटा थाना के हथनी तिराहा, विसनाखेड़ी तिराहा, तेजगढ़ रोड़, गोपालपुर तिराहा, कुलुवा रोड, बनवार रोड और जबेरा थाना के घाना जलहरी चौराहा सड़क, हरदुआ, गहरा चण्डी चौपरा रोड तिराहा, कलहरा तेजगढ़ तिराहा, पिपरिया रोड, वंशीपुरा तिराहा, जबेरा वायपास, भैंसाघाट सिंग्रामपुर, फल कोमोड़, धमेटा तिराहा, लमतरा तिराहा, सिहोरा मझोली तिराहा तथा बटियागढ़ थाने के पाठक ढाबा, बड़ी चिराई घाटी, छोटी चिराई घाटी आदि सभी थाना क्षेत्रों के इस तरह के मार्गो पर प्रस्तावित कार्यो के बारे में चर्चा की गई जिसमें संकेतक दुर्घटना संभावित क्षेत्र, धीरे चलें, मुख्य मार्ग और ड्रम रखवाना, स्पीड ब्रोकर बनवाना आदि विषयों पर चर्चा कर कार्रवाही के लिए संबंधितों से कहा गया।
बैठक में कार्यपालन यंत्री जे.पी. सोनकर, प्रधानमंत्री सड़क के महाप्रबंधक श्री जैन, जिला परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक, नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे, उप निरीक्षक एम.के. गोयल, यातायात प्रभारी लाखन सिंह और भारती आर्य रफीक खान सहित बस एशोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Comments