केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का हुआ आत्मीय स्वागत..
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व देते हुए सांसद प्रहलाद पटेल को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन विकास मंत्री बनाया गया है। जिससे 3 जिलों में फैले संसदीय क्षेत्र की जनता में अपूर्व उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद जबलपुर से दमोह पहुचे श्री प्रह्लाद पटेल का सिग्रामपुर गुबारा जबेरा नोहटा अभाना सहित रास्ते के गांव गांव में अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
दमोह नगर की सीमा में प्रवेश करते ही युवाओं की उत्साहित टीम से लेकर गांव गांव से आये लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। देखते ही देखते लोगों ने अपने चेहते नेता को फूल मालाओं से लादने में देरी नहीं की। जबलपुर नाका से श्री पटेल का स्वागत बनाम आभार जलूस प्रारंभ हुआ।
जो किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, कचोरा बाजार होते हुए घंटाघर पहुंचा। सभी स्थानों पर स्थानीय नागरिकों दुकानदारों में श्री पटेल का पुष्प मालाएं पहनाकर तिलक बंदन करके आत्मिक स्वागत किया।
घंटाघर पर युवा व्यापारी संघ ने अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में मंत्री श्री पटेल का जोरदार स्वागत किया। इधर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने अध्यक्ष सन्तोष सिंघई के नेतृत्व में सांसद से मंत्री बने श्री पटेल का आत्मीय स्वागत वंदन अभिनंदन किया।
घंटाघर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्या र्पण करते हुए नमन किया। अंबेडकर चौक तक जगह-जगह स्वागत बंधन का दौर चलता रहा। श्री पटेल ने अंबेडकर प्रतिमा पर विशाल माला अर्पित कर संविधान निर्माता को अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद श्री पटेल पैदल ही आभार जताते हुए जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे।
जहां सभी मंडलों से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मिक स्वागत किया। वही श्री पटेल में सभी को उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उसके बाद श्री पटेल के आवास पर देर रात तक मिलने जुलने वालों का तांता लगा रहा।
श्री पटेल के स्वागत जुलूस में पूर्व मंत्री जयंत मलैया व जालम सिंहः पटेल, पूर्व विधायक विजय सिंह राजपूत, उमादेवी खटीक, लखन पटेल, विधायक पीएल तंतुवाय, धर्मेंद्र सिंह, जिला भाजपाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर पांडे, नरेंद्र व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चन्देल, नगर अध्यक्ष बृज गर्ग, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जैन, महिला मोर्चा की लोकसभा प्रभारी कविता राय, संजय सेन, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, प्रीतम सिंह लोधी, प्रमोद विश्वकर्मा, प्रीतम चौकसे, मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी सहित जिले के सभी मंडलो से आए नेता पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
0 Comments