PM किसान सम्मान योजना तहत लापरवाही पड़ी महंगी
89 ग्रामों के पटवारियों को जारी हुये नोटिस-इसी प्रकार जिले की विभिन्न तहसीलों के पटवारियों में तहसील दमोह अंतर्गत ग्राम खैरूआ, सूखी पिपरिया, अमोदा, पड़रई, खैजरा मोदी, सिंगपुर, रासटोरिया, मड़िया, पनगढ़ा, सिहोरा, पड़रिया, बांखा तारखेड़ा, तारखेड़ा, बहेरा, खमेना माल, भिमपुरा, बांसनी, चौपरा खुर्द, चौपरा रैयतवारी, राजनगर खुर्द, चिरई पानी, सिंगपुर बण्डी, रैयतवारी, मारूताल रैयतवारी, सगौनी खुर्द, सगौनी कला, डबा, सोमखेड़ा कला, तहसील पथरिया के ग्राम बम्हौरी चौथा, झिरा, झिरी, बिजौरी, तहसील बटियागढ़ के ग्राम सकरी, गर्रूवा, चूना सगौनी, सहपुरा खुर्द, खुरयानी रैयत, पनाहो, अचलपुरा, दहा, बरी कनोरा, बरी मड़िया, चौपरा मड़िया, अनगोरी, सहपुरा रैयतवारी, हरदुवा जामशा, देवतरा, रामनगर, बिन्नाई, वसिया, हिंगवानी, मड़िया, वरौदा मड़ियादो, तिदुवा, हाथीडोल, तहसील हटा के ग्राम नेपार, सूरजपुरा, बनौली, कुंवरपुरा, श्यामसिंगी, ढूला, भढ़पुरा, कलकुआ, धूरखेड़ा, कारीबरा, बृजपानी, कनकपुरा, विजयगढ़, पतरिया, तहसील पटेरा के ग्राम श्यामखेड़ा, मझगुवां खेड़ा, दोड़ा, सुरखी, तहसील जबेरा के ग्राम दुनाव, मानगढ़, देवतरा मानगढ़, झादा मानगढ़, जमुनिया, खैरी, तिंदनी, गोरखा, भैसा, जलहरी, अमझिर, मिहगुवां, तहसील तेन्दूखेड़ा के ग्राम खापा रामगढ़, तिंदनी, लंगरा, कुसमी, ढकरवाहा के समस्त पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
PM किसान सम्मान निधि कार्यवाहियां 20 जुलाई तक-
उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसी प्रकार योजना अंतर्गत भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा नवीन दिशा निर्देश दिये गये है। प्राप्त नवीन निर्देशों में योजना का लाभ 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवार के स्थान पर समस्त कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवार को दिया जाना है। योजना अंतर्गत अर्न्हताएं भारत सरकार द्वारा जारी नवीन निर्देशों अंतर्गत हितग्राहियों के चयन हेतु पात्रता की अंतिम तिथि मूल योजना समान 01 फरवरी 2019 निर्धारित रहेगी, योजनांतर्गत निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सभी पात्र कृषक परिवारों का चिन्हांकन कर सूची को पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड किया जाना है, जिससे उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सके, इस संबंध में समस्त कार्यवाही 20 जुलाई 19 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। संधारित भू-अभिलेखों अनुसार कुल 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवारों को प्रत्येक चार महीनों में तीन बराबर किश्तों में प्रति परिवार वार्षिक रूप से 6 हजार रूपये का लाभ दिया जायेगा।
हटा के ग्राम निवास एवं बर्धा के सचिव निलंबित-
दमोह। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत प्रभार क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अपलोडेड खातों की संख्या शून्य प्रदर्शित होने तथा योजना क्रियान्वयन कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने वाले तहसीलदार तथा पटवारियों को नोटिस जारी होने से हड़कंप के हालात बने हुए है। म.प्र. सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत दण्डनीय अपराध मानते हुये कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर जिले के समस्त तहसीलदारों तथा इन तहसीलों के 89 ग्रामों में पदस्थ पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा द्वारा दमोह जिले के हटा, पटेरा, बटियागढ़ पथरिया, तेन्दूखेड़ा, जबेरा तथा दमोह के तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि उक्त कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये क्यों न वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जाये। इसी प्रकार उक्त कार्य में लापरवाही बरतने के लिये संबंधित पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के साथ 03 दिवस के भीतर अपर कलेक्टर के समक्ष जबाव पत्र प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। जबाव निर्धारित अवधि में प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
89 ग्रामों के पटवारियों को जारी हुये नोटिस-इसी प्रकार जिले की विभिन्न तहसीलों के पटवारियों में तहसील दमोह अंतर्गत ग्राम खैरूआ, सूखी पिपरिया, अमोदा, पड़रई, खैजरा मोदी, सिंगपुर, रासटोरिया, मड़िया, पनगढ़ा, सिहोरा, पड़रिया, बांखा तारखेड़ा, तारखेड़ा, बहेरा, खमेना माल, भिमपुरा, बांसनी, चौपरा खुर्द, चौपरा रैयतवारी, राजनगर खुर्द, चिरई पानी, सिंगपुर बण्डी, रैयतवारी, मारूताल रैयतवारी, सगौनी खुर्द, सगौनी कला, डबा, सोमखेड़ा कला, तहसील पथरिया के ग्राम बम्हौरी चौथा, झिरा, झिरी, बिजौरी, तहसील बटियागढ़ के ग्राम सकरी, गर्रूवा, चूना सगौनी, सहपुरा खुर्द, खुरयानी रैयत, पनाहो, अचलपुरा, दहा, बरी कनोरा, बरी मड़िया, चौपरा मड़िया, अनगोरी, सहपुरा रैयतवारी, हरदुवा जामशा, देवतरा, रामनगर, बिन्नाई, वसिया, हिंगवानी, मड़िया, वरौदा मड़ियादो, तिदुवा, हाथीडोल, तहसील हटा के ग्राम नेपार, सूरजपुरा, बनौली, कुंवरपुरा, श्यामसिंगी, ढूला, भढ़पुरा, कलकुआ, धूरखेड़ा, कारीबरा, बृजपानी, कनकपुरा, विजयगढ़, पतरिया, तहसील पटेरा के ग्राम श्यामखेड़ा, मझगुवां खेड़ा, दोड़ा, सुरखी, तहसील जबेरा के ग्राम दुनाव, मानगढ़, देवतरा मानगढ़, झादा मानगढ़, जमुनिया, खैरी, तिंदनी, गोरखा, भैसा, जलहरी, अमझिर, मिहगुवां, तहसील तेन्दूखेड़ा के ग्राम खापा रामगढ़, तिंदनी, लंगरा, कुसमी, ढकरवाहा के समस्त पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
PM किसान सम्मान निधि कार्यवाहियां 20 जुलाई तक-
उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसी प्रकार योजना अंतर्गत भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा नवीन दिशा निर्देश दिये गये है। प्राप्त नवीन निर्देशों में योजना का लाभ 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवार के स्थान पर समस्त कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवार को दिया जाना है। योजना अंतर्गत अर्न्हताएं भारत सरकार द्वारा जारी नवीन निर्देशों अंतर्गत हितग्राहियों के चयन हेतु पात्रता की अंतिम तिथि मूल योजना समान 01 फरवरी 2019 निर्धारित रहेगी, योजनांतर्गत निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सभी पात्र कृषक परिवारों का चिन्हांकन कर सूची को पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड किया जाना है, जिससे उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सके, इस संबंध में समस्त कार्यवाही 20 जुलाई 19 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। संधारित भू-अभिलेखों अनुसार कुल 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि धारित करने वाले कृषक परिवारों को प्रत्येक चार महीनों में तीन बराबर किश्तों में प्रति परिवार वार्षिक रूप से 6 हजार रूपये का लाभ दिया जायेगा।
हटा के ग्राम निवास एवं बर्धा के सचिव निलंबित-
दमोह। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2019-20 प्राप्त लक्ष्य का पंजीयन एवं जियोटेग नहीं किये जाने के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा ने दो सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर ग्राम पंचायत निवास के सचिव संतोष पटैल को प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में प्राप्त लक्ष्य 05 में से मात्र 01 पंजीयन किये जाने तथा ग्राम पंचायत बर्धा को प्राप्त लक्ष्य 144 में से मात्र 08 पंजीयन एवं 06 जियोटेग किये जाने के आरोप में सचिव डालसींग लोधी को तत्काल सचिव पद से निलंबित कर दिया है। इन संबंधित सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत हटा निर्धारित किया गया है तथा नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
0 Comments