पुलिस ने वर्षों से सक्रिय वाहन चोर गिरोह पकड़ा-
दमोह तथा सागर जिले में सक्रिय बाइक चोरी को अंजाम देने वाले उठाईगिरों के गिरोह को पकड़ने में पथरिया पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 आरोपियों के कब्जे से 6 बाइक जब्त की है। पूछताछ में इनसे और भी चोरी के खुलासे की उम्मीद की जा रही है। पथरिया के अलावा रहली तथा गढ़ाकोटा क्षेत्र से इनके द्वारा बाइक चुराने की जानकारी सामने आई है।
पथरिया क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी होने का सिलसिला जारी था साथ ही क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल चलने की जानकारी लग रही थी। जिस पर पथरिया थाना प्रभारी सहित पुलिस द्वारा लगातार नजर बनाऐ रखी थी और अपने खुफिया तंत्रों से जानकारी लगते ही पथरिया पुलिस द्वारा चोरो सहित 6 मोटरसाइकिल जप्त की गई। जिसमें मुख्य आरोपी बोतराई निवासी ओमकार पिता जीवन रजक लल्लू उर्फ राहुल पिता उत्तम अहिरवार बोतराई, अनिल पिता सालक राम पाल निवासी लखरोनी को पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान उक्त मोटरसाइकिल पथरिया थाना एवं सागर जिले की गढ़ाकोटा रहली क्षेत्र से चोरी करना बताया गया चोरों द्वारा इन वाहनों से अवैध कार्य किए जाते थे जो कि आरोपी पूर्व में भी कई अवैध धंधों में भी सम्मिलित हैं उक्त चोर गिरोह पकड़ने में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक आलोक तिरपुड़े, एमके पटेल, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह, राम कुमार, राजेंद्र मिश्रा, अनिल रोहित, नीलेश, बृजेश, बेलन सिंह, संदीप सिंह रागी, सठिया चालक मोहन साहू ग्राम रक्षा समिति सदस्य रामकुमार तिवारी का विशेष सहयोग रहा।पथरिया से प्रबल सोनी की रिपोर्ट
दमोह। तेंदूखेड़ा तारादेही मार्ग पर मंगलवार रात हुए एक बाइक हाइसे में हिरण की मौत हो गई वहीं बाइक सवार तीन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकों इलाज के लिए तेंदूखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झरौली निवासी तीन सगे भाई भीक्म केवट रवि केवट अजय केवट तारादेही काम के लिए गए हुए थे। वासप घर लौट रहे थे उसी समय तेन्दूखेड़ा से12 किमी दूर दरौली बहेरिया के पास रात के समय रोड़ पार कर रहे एक हिरण के बच्चा सामने आ गया और बाइक से भिड़ गए जिसमें मौके पर हिरण की मौत हो गया ।
वही दूसरी ओर तेन्दूखेड़ा निवासी कन्ही यादव अपनी बाइक से शादी समारोह में शामिल होने समनापुर जा रहे थे। उसी समय उनकी बाइक फिसल गया और वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ में आशा यादव को भी चोट आई है जिन्हे 108 की मदद से तेन्दूखेड़ा अस्पताल लाया गया है। जहा पर इलाज किया गया है।
इसी तरह तेन्दूखेड़ा पैसे लेने आये सलैया निवासी सोनू आदिवासी वो भी हादसे का शिकार हो गए जिन्हे लोगों की मदद से अस्पताल आया गया है। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
इसी तरह तेन्दूखेड़ा पैसे लेने आये सलैया निवासी सोनू आदिवासी वो भी हादसे का शिकार हो गए जिन्हे लोगों की मदद से अस्पताल आया गया है। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
0 Comments