कन्यादान योजना तहत 414 विवाह, 18 निकाह सम्पन्न
दमोह के कृषि उपज मंडी परिसर में कांग्रेस नेता और विधायक राहुल सिंह के निर्देशन में युवा जागृति मंच द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 414 विवाह और 18 निकाह सम्पन्न कराये गए। इस मौके पर पंजीकृत वर-वधू को बारी बारी से आमंत्रित करके विशाल मंच पर वर माला के सामूहिक कार्यक्रम की छटा देर तक बिखरती रही। इस दौरान लाईन से मुसकराते हुए मंच पर आने तथा अपने जीवन साथी के गले में वर माला डालकर मंच से नीचे जाने का नजारा जिसने भी देखा वह देर तक मंत्रमुग्ध बना रहा।
वर माला के बाद विवाह तथा निकाह की रस्में संपंन कराई गई। विकलांग एवं दिव्यांग जोड़ों के विवाह भी हंसी खुशी संपंन होते नजर आए। विवाह संपंन होने के साथ नव दंपत्तियों को भेंट उपहार सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान उनके परिवारजनों के चेहरों पर मुस्कान के साथ संतोष झलकता नजर आया। अनेक लोग मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा योजना तहत विवाह की राशि 51 हजार कर दिए जाने को साहसिक निर्णय बताते साधुवाद देने से नहीं चूके।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक राहुल सिंह, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, जिला काग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, पूर्व अध्यक्ष रतनचंद जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, संगठन प्रभारी सतीश जैन कल्लन, पथरिया नजर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, पथरिया जनद अध्यक्ष गौरव पटेल, महिला नेत्री मनीषा दुबे, जया ठाकुर, मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा, ग्रामीण कॉग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, नपा में नेता प्रतिपक्ष राशु चैहान, जिला उपाध्यक्ष लालचंद राय, युवा कॉग्रेस अध्यक्ष मंजीत यादव, जिला अध्यक्ष अभिषेक डिम्हा, पूर्व महिला अध्यक्ष सुशीला सिरोठिया, आईटी सेल अध्यक्ष दीपक मिश्रा, राजा रौतेला सहित अनेक पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियो एवं कांग्रेस नेताओं ने वर-वधु को आर्शीवाद दिया।
विधायक राहुल सिंह ने सभी अधिकारियो-कर्मचारियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा यहाँ बहुत अच्छी व्यवस्था रखी गयी। उन्होने कहा पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मे पहले 26 हजार मिलते थे। अब 51 हजार मिल रहे है। जबसे मध्यप्रदेश मे कॉग्रेस सरकार आयी है,तब से हितग्राहियो को चैक के माध्यम से राशि खाते में जमा की जाने लगी। उन्होंने कहा आप सब एक नये दाम्पत्य जीवन की शुरुआत कर रहे है, सुख शांति से आप सब जीवन में आगे बढे ईश्वर से यही कामना है।
दमोह। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत कृषि उपज मंडी परिसर में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 432 जोड़े परिणय सूत्र में आवद्व हुए। विवाह सम्मेलन में भीषण गर्मी के बावजूद विवाह कराने के लिए पहुंचे वर-वधू पक्ष के बीच जबरजस्त उत्साह पूर्ण माहौल देखने को मिला। 45 डिग्री तापामान में भी विवाह समारोह की खुशियां बिखरने के साथ रौनक छाई रही। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया एवं विधायक राहुल सिंह के साथ अनेक कांग्रेस नेताओं ने नवदंपत्तियों को सुखी वैवाहिक जीवन का मंगल आशष प्रदान करते हुए भेंट उपहार सामग्री के साथ विदा किया।
वर माला के बाद विवाह तथा निकाह की रस्में संपंन कराई गई। विकलांग एवं दिव्यांग जोड़ों के विवाह भी हंसी खुशी संपंन होते नजर आए। विवाह संपंन होने के साथ नव दंपत्तियों को भेंट उपहार सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान उनके परिवारजनों के चेहरों पर मुस्कान के साथ संतोष झलकता नजर आया। अनेक लोग मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा योजना तहत विवाह की राशि 51 हजार कर दिए जाने को साहसिक निर्णय बताते साधुवाद देने से नहीं चूके।
मुख्यमंत्री कन्या दान योजना तहत यह सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्यता के साथ संपंन होता कांग्रेस नेताओं के लिए भी यादगर बनता नजर आया। 28 फरवरी को हिंडोरिया में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में संख्या बड़ाने के चक्कर में हुई गड़बड़ी और फर्जीवाडे से शायद सबक लेते हुए इस आयोजन में संख्या बढ़ाने के बजाय वर वधू के चयन तथा व्यवस्थाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया था। नतीजन तेज धूप और गर्मी के बावजूद यह आयोजन बेहतर ढंग से संपन्न होता आयोजकों के साथ नव दंपत्तियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरता नजर आया।
सामूहिक आयोजन तथा भीड़भाड़ की बजह से हालांकि कुछ अव्यवस्थाए भी बनती नजर आई। कुछ जोड़ो के फिर से विवाह की चर्चाएं भी होती रही। लेकिंन उनकों नजरदाज करते हुए सफल और भव्य विवाह सम्मेलन के लिए आयोजकों के साथ दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले सभी 432 युगलों को Atal News24 परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए। अटलराजेंद्र जैन
0 Comments