मोदीजी के नाम और काम पर मिला जनादेश.. प्रहलाद
इधर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आज 07-दमोह संसदीय क्षेत्र की मतगणना सम्पन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने प्रेक्षक जय कुमार व्ही एवं प्रेक्षक सुनील कुमार नायक की उपस्थिति में क्षेत्र से निर्वाचित प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटैल को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र भेंट किया। श्री पटैल 3 लाख 53 हजार 205 मतों से निर्वाचित घोषित किये गये है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा, एडीशनल एसपी विवेक लाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा 07-दमोह संसदीय क्षेत्र की चारों विधानसभाओं की मतगणना का कार्य निर्विघ्न और शांतिपूर्व रूप से स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ सम्पन्न कराई गई। इस मौके पर उन्होंने मतगणना स्थल पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा लिया। उन्होंने कम्प्यूटरीकृत टेबुलेशन कक्ष पहुंचकर विभिन्न विधानसभाओं के टेबुलेशन कार्य का भी जायजा लिया।
कलेक्टर एसपी ने नर्वाचन आयोग की मंशानुसार 07-दमोह संसदीय क्षेत्र निर्वाचन 2019 के तहत मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों और इस पुण्य कार्य में संलग्न सभी के प्रति आभार जताया । उन्होंने सुरक्षा में संलग्न सभी पुलिस अधिकारियों -कर्मचारियों, होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारियों के प्रति भी आभार जताया है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की कव्हरेज में अहृ भूमिका निभा रहे मीडियाजनों के सहयोग के लिये भी आभार जताया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका की टीम तथा निर्वाचन कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी सभी के प्रति भी आभार जताया है।
दमोह संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों को मिले मत-
दमोह। इस जीत का किसी प्रकार अहंकार नहीं करते हुए जनता जर्नादन का हार्दिक अभिनंदन करता हू। 2014 की तरह देश की जनता ने इस बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार को पांच साल के लिए स्पष्ट जनादेश दिया है। जो निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी के नाम पर मोदी जी के पांच सालों के काम पर हासिल हुआ है। यह उदग्रार दमोह संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित हुए सांसद प्रहलाद पटेल ने साढ़े तीन लाख से अधिक मतों की प्रचंड विजय के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए व्यक्त किए।
दमोह संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों को मिले मत-
07-दमोह संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के जित्तू खरे बादल को 45822 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रताप सिंह को 351016 मत, भारतीय जनता पर्टी प्रहलाद सिंह पटैल को 704221 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ठाकुरदास पटैल (टीडी पटैल) 9505 मत, गौडवाना गणतंत्र पार्टी मनुसिंह मरावी को 3508 मत, हिदुस्थान निर्माण दल मानवेन्द्र सिंह विट्टू भैया को 1510 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी मानसिंह लोधी को 8316 मत, सपाक्स पार्टी रिचा पुरूषोत्तम चौबे (हरिओम) 1910 मत, भारत प्रभात पार्टी विकास नागवंशी को 1499 मत, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड शारदा प्रसाद पटैल 2304 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अनंतलाल बसोर 2538 मत, निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश असाटी 3048 मत, निर्दलीय प्रत्याशी देवी यादव 4607 मत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रहलाद पटैल 10836 मत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रहलाद भैया 5499 मत तथा इसमें से कोई नहीं (नोटा) को 7653 मत प्राप्त हुये है।
0 Comments