कार-बोलेरो में भिड़ंत, कार चालक की मौत,13 घायल
छतरपुर दमोह मार्ग पर तेज रफ्तार कार तथा बोलेरो गाड़ी के बीच अनगौर के पास हुई भीषण भिड़ंत में दोनों गाड़ियों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ जाने के साथ कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। जिन को इलाज के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा से नीली जैन को गंभीर हालत में जबलपुर रैफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई पुलिस, 100 डायल और 108 को सूचना दी गई। दोनों गाड़ीयो में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बोलेरो गाड़ी में सवार यादव परिवार के लोग भेड़ाघाट जबलपुर से भगवान शिव की मूर्ति लेकर अपने गांव यूपी के श्रीनगर लौट रहे थे परंतु रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। बोलेरो चालक का कहना है की कार चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है।
इधर इस घटना की खबर लगते ही छतरपुर जैन समाज के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मदद करवाई। वही पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ी दोनों गाड़ियों को जेसीबी की मदद से अलग करा कर सड़क से हटवा दिया है। गुलगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर के दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। छतरपुर से मुरसलीम खान की रिपोर्ट
0 Comments