Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मजदूर के बेटे ने प्रदेश के टॉप 10 में जगह बनाई.. सिविल सर्विसेज की तैयारियों में जुटेगा अब हटा का टॉपर राजकिशोर कुर्मी,कुंवरपुर खेजरा के खेतिहर मजदूर के बेटे की मेहनत रंग लाई

प्रदेश के टाप 10 में मजदूर मुरारी का बेटा राजकिशोर- 
दमोह। हटा के शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र राजकिशोर कुर्मी ने बारहवी बोर्ड परीक्षा में कला संकाय से 463 अंक प्राप्त करके मध्यप्रदेश प्रावीण्य सूची के दशवें स्थान में जगह बनाई है। विपरीत हालात और कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करके इस मुकाम तक पँहुचने वाले राजकिशोर के पिता मुरारी लाल गांव में मजदूरी कार्य करते हैं।
  हटा के कुंवरपुर खेजरा निवासी छात्र राजकिशोर की  सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है। वही हटा के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक, अध्यापकों, सहपाठियों, छात्रों से लेकर हटा वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राजकिशोर कुर्मी अब  सिविल सेवा क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय खुद की मेहनत, परिवार की प्रेरणा और शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रयास को दे रहे हैं। 
स्कूल स्टाप में प्राचार्य आर पी बड़ोनिया, रमेश प्रजापति, मदन तंतुवाय, संगीता चंदेल, अनिता साहू, सुनीता पांडे, उमा खिरा एवं समस्त स्टाप ने छात्र का  मुह मीठा करा कर ऐसे ही आगे पढ़ाई कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी है।  अटल News24 परिवार भी दमोह जिले के गौरव मेधावी छात्र को बारंबार बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है। हटा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments