Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सीआईएसएफ ने किया फ्लैग मार्च.. चुनाव ड्यूटी में आए प. बंगाल के जवान ने पुलिस फोर्स के साथ केक काटकर किया बर्थडे सेलिब्रेट..

 चुनाव ड्यूटी में आए सीआईएसएफ जवान का बर्थडे
दमोह। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान शांति पूर्ण माहौल निर्मित करने और हिंसा रोकने के लिए अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर पुलिस फोर्स के जवान ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे ही एक जवान का जन्मदिन पड़ने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने साथ में केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए जवान की हौसला अफजाई की तथा बधाई दी।
पश्चिमी बंगाल के आसनसोल निवासी सीआईसीएफ जवान सूजेय मन्डल इन दिनों अपने दल के साथ चुनाव डयूटी में दमोह आए हुए है। रविवार शाम स्थानीय पुलिस के साथ सीआईसीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर शहर गश्त की थी। उसके बाद स्थानीय मानस भवन में सभी वापस पहुंचे। जहां साथियों द्वारा सूजेय के जन्मदिन की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी
जिसके बाद सीएसपी मुकेश अविद्रा तथा कोतवाली टीआई आरके गौतम भी सुजेय के जन्मदिन में शामिल हुए तथा उसे बधाई देने और केक खिलाने से नहीं चूके। अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने के बावजूद आज 21 अप्रैल को अनजाने शहर में जन्मदिन वाले सूजेय का का कहना था कि उन्हें अपने घर से इतने दूर रहने के बाद भी जिस तरह के अपनेपन का एहसास हुआ उस वह कभी नहीं भुला पाएंगे। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments