बाबा साहब को नमन करने पहुंचे हजारों लोग-
दमोह। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती समारोह देश के विभिन्न कोनो के साथ दमोह जिला मुख्यालय पर भी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर जिला अस्पताल के समीप स्थित बाबा साहब की आदमकद विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा।
क्षेत्रीय सांसद और दमोह लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल सुबह करीब 10 बजे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए अंबेडकर चौक पहुंचे। इस मौके पर अहिरवार समाज संघ के जिलाध्यक्ष बीडी बावरा ने उनका स्वागत किया तथा अंबेडकर जयंती की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया गया।
इसके बाद अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन के पदाधिकारी अंबेडकर चौक पहुंचे। पदाधिकारियों ने बाबा साहब को नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में बीएल चौधरी, बाई के कोरी, लखन तंतुवाय,जझुन्नीलाल राही, सुरेंद्र कटहरे, शारदा कोरी, संतोष कोलपरिया, हेमंत सौर, पुष्पेंद्र लोधी, मनोज यादव, शशी कौशल, सुधीर विद्यार्थी, आकाश भारती सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।
इसके अलावा शहर के चैनपुरा बड़े पुरा मलपुरा पथरिया पाठक सहित विभिन्न क्षेत्रों से अलग अलग जुलूस के साथ बाबा साहब पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए लोगों का तांता सुबह से शाम तक लगा रहा दोपहर में कांग्रेस नेता लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह अध्यक्ष अजय टण्डन, पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर चौधरी, कल्लन भैया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजी राम रोहित, मनु मिश्रा, प्रताप रोहित, भाजपा नेता रहे विद्यासागर पांडे भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कपिल सोनी, पथरिया के कांग्रेस नेता गौरव पटेल, कन्छेदी अहिरवार, महेंद्र बौद्ध सहित अनेक लोगों ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की।
इधर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा दोपहर 3:00 बजे से अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनेक आमंत्रित वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखते हुए बाबा साहब द्वारा संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए सराहा गया।
संचालन मोहन सिंह आदर्श के द्वारा किया गया तथा आभार जागेश्वर अहिरवार द्वारा माना गया। कार्यक्रम के अंत में स्वीप प्लान तहत सभी के द्वारा मतदान करने की शपथ ग्रहण की गई।
0 Comments