Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

झापन रोड पर दो बाइक सवारो को टक्कर मारकर पुलिया पर पलटा ट्रक.. एक कि मौत दूसरा बाल बाल बचा.. दो घन्टे बाद रेस्क्यू करके निकाला गया ग्रामीण का शव..

 बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पलटा ट्रक-
दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर हथनी झापन मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पलट गया। दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वही उसकी बाइक का बाल भी बांका नही हुआ। वही दूसरी बाइक का कचूमर निकल गया परन्तु बाइक सवार बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार दस चका ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1275  शुक्रवार की रात लकलका के समीप   पुलिया पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक में तेंदूखेड़ा सोसाइटी का 600 बोरी गेहूं लदा हुआ था। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी अचानक अगले टायर बस्ट होने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान ट्रक की चपेट में दो बाइक सवार लोग भी आ गए। 
जिनमे मुलायम आदिवासी की बाइक चकनाचूर हो गई तथा मुलायम बच गया। वही दूसरा बाइक सवार कांकर निवासी कमलेश जैन की बाइक बच गई तथा कमलेश ट्रक की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी लगने पर इमलिया चौकी प्रभारी सविता रजक तथा तेजगढ़ थाना प्रभारी केके तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तथा ट्रक के नीचे दबे ग्रामीणों को निकालने के लिए प्रयास शुरू किए गए।

 रात 11:00 बजे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन करके ट्रक के नीचे दबे कमलेश जैन को निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। कमलेश के शव को अस्पताल भेज दिया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। घटना की जानकारी लगने से काकर गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटनास्थल से अशोक तारण की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments