लोकायुक्त ने रिश्वतखोर सिविल सर्जन को दबोचा-
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मण्डला जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ मनोज मुराली को एक आदिवासी से 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की है औरत की रकम बीमा क्लेम फार्म पर साइन किए जाने के बदले में ली जा रही थी।
जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में सोमवार दोपहर 3:00 बजे निरीक्षक कमल सिंह उईके और मंजू करण तिर्की की टीम ने यह कार्रवाई की। मंडला निवासी हरिश्चंद्र उईके ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उनके बीमा क्लेम फार्म पर हस्ताक्षर करने के बदले में मंडला जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ मनोज मुराली द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। उसके बाद लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछाकर रिश्वतखोर डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम में उप निरीक्षक नरेश बहेरा, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सागर सोनकर, अमित गावडे, राकेश विश्वकर्मा और लक्ष्मी बैन शामिल रही।
0 Comments