Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

किसानों ने उड़द, धान, मूंग और सोयाबीन के भुगतान की मांग के नारे बुलंद किए.. किसान संघ ने रैली निकाल कर ज्ञापन दिया, कलेक्टर ने 7 दिन मे भुगतान का भरोसा दिया..

भुगतान के लिए किसान हो रहे लगातार परेशान-
दमोह। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं किसानों को अपनी फसल के भुगतान के लिए महीनों से परेशान होना पड़ रहा है।
 भारतीय किसान संघ के बैनर तले बुधवार को बड़ी संख्या में किसानों की टीम बाइक रैली के जरिए जिला मुख्यालय पहुंची तथा धरना प्रदर्शन के जरिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उड़द धान और सोयाबीन का बकाया भुगतान किसानो को जल्द किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया 7 दिनों में बकाया भुगतान करा दिया जाएगा।
भारतीय किसान संघ जिला दमोह ने धरना प्रदर्शन कर बाइक रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य बिंदु उड़द धान सोयाबीन एवं मूंग के भुगतान को लेकर रहे। जिसमें  प्रदेश मंत्री आरसी पटेल, प्रांतीय मंत्री रमेश यादव, एग्रो इकोनॉमिक्स रिसर्च सेंटर से दामोदर पटेल,  जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, संभागीय मीडिया प्रभारी राममिलन, की खास मौजूदगी रह।
इस मौके पर दमोह तहसील अध्यक्ष निजाम सिंह बटियागढ़ तहसील अध्यक्ष श्रीराम, पथरिया तहसील अध्यक्ष हेमंत,  बटियागढ़ तहसील मंत्री राजकुमार, हटा तहसील अध्यक्ष जबेरा तहसील अध्यक्ष सहित सात तहसीलों की कार्यकारिणी एवं सात तहसीलों से आए किसान भाइयों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments