फायर बिग्रेड नही पहुचने से ग्रामीणों का गुस्सा भड़का-
दमोह। जबलपुर स्टेट हाईवे पर जिला मुख्यालय से गरीब 50 किलोमीटर दूर स्थित सिग्रामपुर गांव में आबादी क्षेत्र के पीछे खेतों में भड़की भीषण आग के बाद हड़कंप ज हालात बन गए। देर तक फायर बिग्रेड के नहीं पहुंचने पर किसानों ग्रामीणो का आक्रोश भड़कते देर नही लगी। हालात स्टेट हाईवे पर चक्काजाम के निर्मित हो गए वहीं बाद में ग्रामीणों ने पाइप लाइन से पानी की बौछारें मारकर आग पर काबू पाया।
बाद में जबेरा टीआई सुधीर चौधरी और सिग्रामपुर चौकी प्रभारी सूची गोस्वामी घटनास्थल पहुंची तो आक्रोशित किसानों ने इनका घेराव करते नाराजगी जताई। पुलिस से तीखी बहस में किसानों का कहना था कि आग से 30 एकड़ में खड़ी किसानों की फसल जल गई। जिसमें किसान सवेंद्र जैन सोनू का दस् एकड़ का गेंहू खड़ी फसल का प्लाट आग जल गया है। रमेश विश्वकर्मा, रमेश राय सहित सेकड़ो किसानों की फसल भीषण आग की चपेट मैं आकर सेकड़ो किसानों की तकरीवन 5 सौ किवंतल की गेंहू की फसल का आग से नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही चका जाम खत्म हुआ और आवागमन सुचारू हो सका। मनोहर शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments