दीपू भार्गव के लोकसभा टिकिट नहीं मांगने से समर्थक हताश-
दमोह लोकसभा क्षेत्र से भाजपा टिकिट के लिए लगातार प्रयासरत और क्षेत्र की जनता के बीच सतत संपर्कसील रहे युवा नेता अभिषेक भार्गव ने टिकट दावेदारी से यू-टर्न कर लिया है। वंशवाद के नाम पर टिकिट की मांग छोड़ते हुए उनके द्वारा योग्यता के आधार पर टिकट वितरण किए जाने की अपेक्षा की गई है। इधर दीपू भार्गव के टिकिट दौड़ से पीछे हट जाने की खबर से समर्थकों में निराशा के भाव देखे जा रहे हैं। इसका नुकसान भी पार्टी को उठाना पड़ सकता है।
0 Comments