Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कृत्रिम हाथ लगते ही चेहरे की मुस्कान लौटी.. रोटरी क्लब ग्रेटर के शिविर में 35 दिव्यांगजनों को लगाए गए कृत्रिम हाथ..

रोटरी ग्रेटर निःशुल्क कृत्रिम हाथ स्थापितकरण शिविर-
दमोह। कलेक्टर दमोह के निर्देशानुसार रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा रोटरी क्लब पूना डाउन टाउन, रोटरी क्लब इंदौर अप टाउन एवं एल एन 4 फाउंडेशन अमेरिका के सहयोग से दमोह जिले के कटे हुए हाथों वाले विकलांगजनों में कृत्रिम हाथ लगाने/फिट करने के निःशुल्क शिविर का आयोजन जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। 
 शिविर में सभी दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाए गए एवं उन्हें इनके लगाने, निकालने एवं उपयोग करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया एवं इस संबंध में काउंसिलिंग भी की गई। सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग दमोह द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर में पंजीयन हेतु दमोह जिले के विभिन्न स्थानों से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया था। शिविर में पंजीयन हेतु दिव्यांगजन के मूल हाथ से 4-5 इंच का हिस्सा होना आवश्यक होता है। इसी हिस्से में कृत्रिम हाथ को लगाया जा सकता है। 
कृत्रिम हाथ लगाने एवं निकालने में अत्यंत सहज,सरल,मजबूत,एवं टिकाऊ एवं बहुपयोगी होता है। इससे 10 से 12 किलो तक का वजन भी उठाया जा सकता है। इसकी तीन अंगुलियां स्थाई एवं दो अंगुलियां हिलाई जा सकती हैं। इसको लगाकर साईकल,मोटर साइकिल को भी चलाया जा सकता है। इसका वजन भी काफी कम होता है। यह केवल 400 ग्राम वजन का होता है। इससे पेन द्वारा आसानी से लिखा भी जा सकता है।  प्रत्येक कृत्रिम हाथ की कीमत 300 अमेरिकी डॉलर है जिनको एल0एन04 फाउंडेशन अमेरिका द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।
शिविर में अपर कलेक्टर श्री आनंद कोपरिहा,एस डी एम संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर गगन बिसेन की विशेष उपस्थिति रही। सामाजिक न्याय विभाग से श्री विश्नोई जी, डॉ रियाज़ खान, श्री राजेन्द्र दुबे, चंद्रेश राठौर, प्रदीप नामदेव एवं समस्त स्टाफ ने रोटरी क्लब इंदौर के श्री तरुण मिश्रा एवं उनके सहयोगी साथीगण, रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष प्रांजल बजाज, सचिव संजय जैन अरिहंत, हरकिशन लाल हुरा, हेमंत मलैया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल, इंजी.अजित जैन, राजेन्द्र सेठिया, गोलू असाटी, विशाल जैन, शुभम अग्रवाल, सतीश गुप्ता, अमर आहूजा की मदद से 35 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ लगाए।
 शिविर के अंत मे रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा शिविर के सफल आयोजन हेतु रोटरी क्लब इंदौर एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के सभी सहयोगियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किये गए।

Post a Comment

0 Comments