Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भारत के मिग 21 के राकेट लांचर ने पाकिस्तान के फाइटर विमान F-16 को धूल चटाई.. भगोड़े पाकिस्तानी विमान का पायलट पैराशूट से कूदा..

 पाकिस्तान सेना के विमान F-16 को मार गिराया-
देहली। भारत-पाक सीमा पर भारत के मिग 21 विमान के रॉकेट लांचर ने पाकिस्तान के एक फाइटर प्लैन मार गिराया है। पाक के f-16 लड़ाकू विमान पर हमले के बाद भारत के मिग प्लैन के क्रेश होने तथा पायलट के पैराशूट से कूदने की खबर भी सामने आई हैं। 
बुधवार को भारत के नौशेरा के लाम वैेली में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायटर प्लेन को निशाना बनाया है। इससे पहले पाकिस्तानी वायुसेना के 3 F16 विमान भारतीय वायुसीमा में घुसते देखे गए थे। 

जिसके बाद से भारतीय जवानों ने भी जवाबी हमला किया। पाकिस्तानी लड़ाकूविमान नौशेरा सेक्टर के बिम्बर गली में घुसे और वहां पहाड़ों पर रॉकेट गिरा कर भाग गए। लौटते वक्त भारतीय सेना ने जमीन से आसमान में मार करने वाले रॉकेट लांचर से जवाबी हमला किया। इधर मिग विमान से भी निशाना साधते हुए पाकिस्तान के f-16 फाइटर प्लेन को ढेर कर दिया गया है। इसी चक्कर मे भारत के मिग 21 के क्रेश होने की खबर सामने आ रही है।

Post a Comment

0 Comments