एसडीओपी हाउसिंग बोर्ड की सड़क हादसे में मौत-
पन्ना। मध्य प्रदेश पुलिस के एसडीओ दमोह तथा पन्ना जिले का हाउसिंग बोर्ड का प्रभार देखने वाले छतरपुर निवासी नारायण गर्ग शनिवार शाम हटा पन्ना मार्ग पर सड़क हादसे के शिकार ही गए। उनकी मार्शल जीप अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई जिससे सिर में गंभीर चोटें आने से उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर से परिजनों के अलावा पुलिस डिपार्टमेंट में भी शोक व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम एसडीओपी हाउसिंग बोर्ड नारायण गर्ग बोलेरो जीप क्रमांक MP 04-TA-5075 से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर की निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन पटना मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर एक खेत में घुस गया।
घटना की तत्काल बाद आसपास के ग्रामीण जनों ने मौके पर पहुंचकर तथा खेत में उतर कर जीप में फंसे एसडीओपी सहित अन्य लोगों को बाहर निकाला तथा तत्काल ओनर हंड्रेड डायल को सूचना दी। श्री गर्ग के सिर में गंभीर चोट आने पर तत्काल हंड्रेड डायल की मदद से गुनोर रवाना किया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में घायल वाहन चालक कौशलेंद्र सिंह, मिस्त्री दलु कुशवाहा, व प्लम्बर किशन रैकवार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पटना रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगने पर तहसीलदार गुनौर राजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी दिलीप पांडे, संदीप भारतीय, रोहित मिश्रा, भगवत दयाल, जनपद पंचायत गुनौर पीसीओ शिव नारायण गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए थे।सभी ने परिजनों के समक्ष शोक संवेदना जताते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। परम पिता परमेश्वर एसडीओ श्री गर्ग की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिजनों को गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति..
0 Comments